सोशल: गाय राष्ट्रीय पशु बनी तो बाघ शाकाहारी हो जाएंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में गोहत्या और बीफ़ का मुद्दा गरमाया हुआ और इन पर खूब राजनीति भी हो रही है. इसी बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से सिफ़ारिश की है कि गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.
एक याचिका की सुनवाई के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट के जज महेश चंद्र शर्मा ने गोहत्या की सजा तीन साल से बढ़ाकर उम्रकैद करने का सुझाव भी दिया. वहीं केरल हाईकोर्ट का कहना है कि केंद्र सरकार का कानून देश में गोवध और गोमांस के व्यापार पर पूरी तरह से रोक नहीं है.
इस बीच सोशल मीडिया पर बीफ़ और गोहत्या से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जारी है. ट्विटर पर #RajsthanHighCourt, #RajsthanHCtocentre और #KeralaHC टॉप ट्रेंड में शामिल हैं. फ़ेसबुक यूज़र्स भी इस बारे में बढ़-चढ़कर अपनी राय दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, Facebook
अल्फ्रेड नोबल फ़ेसबुक पर लिखते हैं,''गाय का दूध सिर्फ उसके बछड़ों के लिए होना चाहिए, किसी और के लिए नहीं.'' उमाशंकर सिंह पूछते हैं,''जिनको माता मानते हैं उसे राष्ट्रीय पशु कैसे बना सकते हैं?'' मोहम्मद शाहिद पूछते हैं,''गाय राष्ट्रीय पशु बनी तो क्या बाघ शाकाहारी बना दिए जाएंगे?''

इमेज स्रोत, Facebook
फ़हाद ने एक चुटकुला शेयर करते हुए लिखा,''इसी कठिन सवाल से बचने के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए.'' चुटकुले में एक छात्र टीचर से पूछता है कि अगर राष्ट्रगान के वक्त राष्ट्रीय पशु आ जाए तो भागना है या खड़े रहना है?

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Facebook
आशीष ने ट्वीट किया,''राजस्थान हाईकोर्ट एक ही वक्त पर सेक्सिट और फ़ेमिनिस्ट दोनों हो रहा है.'' जिया सलाम कहते हैं,''अपनी जान बचाने के लिए इंसान को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए.'' साई आनंद ने एक बाघ की रोनी सी सूरत वाली फोटो ट्वीट की और कोर्ट के सुझाव पर चुटकी ली.

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
इससे पहले बीफ़ फेस्टिवल आयोजित कराने के आरोप में आईआईटी मद्रास के एक छात्र की पिटाई कर दी गई थी.
वहीं केरल के कन्नूर में एक वीडियो सामने आया था जिसमें कांग्रेस यूथ विंग के कुछ सदस्य एक बछड़े को काटकर उसका मांस बांटते हुए नज़र आए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












