सोशलः सौरभ भारद्वाज के ईवीएम लाइव डेमो पर तंज़

सौरभ भारद्वाज

इमेज स्रोत, facebook/Saurabh Bharadwaj

इमेज कैप्शन, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में ईवीएम को हैक करके दिखाया.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में ईवीएम में धांधली का लाइव डेमो दिया.

हालांकि चुनाव आयोग ने इन दावों को नकारते हुए कहा है कि जो ईवीएम विधानसभा में दिखाई गई है वो चुनाव आयोग की नहीं है.

मंगलवार को दिन भर ईवीएम से जुड़े टॉपिक ट्विटर पर ट्रेंड्स में शामिल रहे. बहुत से लोगों ने आप के तरीके पर सवाल उठाए हैं तो कई ने पार्टी का समर्थन भी किया है.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अमित रंजन ने लिखा, "आप के ईवीएम हैक करने के कार्यक्रम को यूनेस्को ने सर्वश्रेष्ठ हैकिंग कार्यक्रम घोषित किया है."

सुष्मिता चक्रवर्ती ने लिखा, "मुझे पक्का पता है कि आप के सौरभ भारद्वाज ने जो ईवीएम दिल्ली विधानसभा में दिखाई है उसी से अपने अंदरूनी सर्वे भी किए हैं."

रूपल ने लिखा, "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में टैक्स के पैसों से दिल्ली की जनता के लिए कॉमेडी शो का आयोजन किया"

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

अमल मैगज़ीन ने लिखा, "मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर सौरभ भारद्वाज ने खिड़की एक्सटेंशन की वर्कशॉप में ईवीएम बनानी शुरू की. मुबारक हो."

मनु जोसेफ़ ने लिखा, "आप का ये डेमो देना कि ईवीएम हैक हो सकती है अच्छा है. चुनाव आयोग अब ये देख पाएगा कि क्या किसी दिन किसी ख़ास समय सभी वोट बीजेपी को गए या नहीं."

अमित चौहान ने ट्वीट किया, "ईवीएम बनाना आप का अब तक का सबसे उत्पादक कार्य है."

मानक गुप्ता ने लिखा, "कपिल मिश्रा ने आप के ईवीएम खुलासे को नकार दिया है. अब किसी को भाजपा की क्या ज़रूरत है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)