मां राखी से बेटे 'राम' की वो मुलाकात

इमेज स्रोत, Twitter
अभिनेता जैकी श्रॉफ़ ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रही राखी के हाथों अवॉर्ड लेते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
जैकी श्रॉफ़ ने घुटनों पर झुककर राखी से 'द राज कपूर अवॉर्ड' लिया.
इस तस्वीर में राखी काफ़ी बुजुर्ग नज़र आ रही हैं और उनके बाल भी छोटे हैं.
चर्चित फ़िल्म 'राम लखन' में जैकी श्रॉफ़ राखी के बेटे बने थे.
अपने ज़माने की ग्लैमरस अभिनेत्री रही राखी का अलग ही रूप इस तस्वीर में दिख रहा है.

इमेज स्रोत, Sameer Samanth
जैकी श्रॉफ़ के ट्वीट पर जवाब देते हुए यश हाथी ने ट्वीट किया, "ओह्ह हमारी अपनी राखी जी को तो पहचानना बहुत ही मुश्किल है. मुबारक हो सर और उन्हें इतने दिन बाद देखकर अच्छा लगा."
स्वामीदत्त मिश्र ने लिखा, "राखी जी को बहुत दिनों के बाद देखा है."

इमेज स्रोत, Twitter
बिनोद कुमार सिंह ने ट्वीट किया, "अपनी ऑन स्क्रीन मां और जीवित लीजेंड राखी जी से सम्मान पाने के लिए आपको मुबारकबाद."
योगेश गोसावी ने लिखा, "दादा राम को मां से अवार्ड मिला इससे बढ़कर क्या हो सकता है. मुबारक हो."












