सोशल: कटरीना कैफ़ का अक्षय, रणवीर सिंह क्यों उड़ा रहे हैं मज़ाक?

इमेज स्रोत, Instagram/Katrina
इंस्टाग्राम पर आने के 48 घंटे के भीतर ही कटरीना कैफ के 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
सलमान खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार समेत कई सितारे अपने-अपने अंदाज़ में कटरीना का स्वागत कर चुके हैं.
चूंकि कटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर तनिक देरी से आई हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे कटरीना कैफ का मज़ाकिया लहज़े में स्वागत कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Instagram
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बैकग्राउंड में फीमेल वॉइस में 'जुड़वां' फिल्म का एक डायलॉग है, जिस पर रणवीर लिपसिंग कर रहे हैं. डायलॉग कूछ यूं है, ''इंडिया में टाइम से आने वाले की कोई वैल्यू नहीं होती. देर से आने वाले को स्टार समझा जाता है.''
वीडियो के कैप्शन में रणवीर लिखते हैं, ''देर आए दुरुस्त आए. इंस्टाग्राम की बेतरतीब दुनिया में स्वागत कटरीना.''

इमेज स्रोत, Instagram
कटरीना कैफ का स्वागत करने वालों में अक्षय कुमार भी शामिल रहे. सिंह इज किंग फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,
- ''इससे पहले कि मैं सिर के बल कटरीना को गिराऊं. प्लीज़ इंस्टाग्राम को जॉइन करने वाली बॉलीवुड की आखिरी मेंबर का स्वागत कीजिए.
- प्यार दिखाइए, क्योंकि प्यार ही है जो वो चाहती हैं.''

इमेज स्रोत, Instagram
अक्षय कुमार की इस तस्वीर पर imabhi_12 यूजर ने लिखा, ''कटरीना इंस्टाग्राम पर आने वाली बॉलीवुड की आखिरी मेंबर नहीं हैं. अभी आमिर खान भी इंस्टाग्राम पर नहीं आए हैं.''
सलमान खान ने भी कटरीना कैफ के साथ अपकमिंग फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की एक तस्वीर पोस्ट की थी. सलमान ने अपने फैन्स से कटरीना कैफ के स्वागत की अपील की थी.

इमेज स्रोत, Instagram
कटरीना ने बीते दो दिन में चार तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें और कटरीना का इंस्टाग्राम पर आने की बातें सितारों से लेकर आम लोगों के बीच भी हो रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














