हमसे ग़लती हो गई, भूल सुधारेंगेः अरविंद केजरीवाल

एमसीडी चुनाव में मिली करारी शिकस्त और आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि उनसे 'ग़लती' हुई है.

उन्होंने शनिवार सुबह ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा है,''पिछले दो दिनों में मैंने कई वॉलंटियर्स और वोटरों से बात की. वास्तविकता जाहिर है. हां, हमने ग़लतियां कीं लेकिन हम आत्मनिरीक्षण करेंगे और ग़लतियां सुधारेंगे. खुद में बदलाव न लाना बेवकूफ़ी होगी.''

''वोटरों और वॉलंटियरों के लिए हमें यह करना होगा, हमें ख़ुद के लिए यह करना होगा. जरूरत कुछ करने की है, बहानों की नहीं. ये काम करने का वक़्त है. और चाहे बीच-बीच में हम डगमग हों, मगर महत्वपूर्ण ये है कि हम दोबारा संभलें. जनता को यही चाहिए. जो एक चीज़ स्थायी है, वो है परिवर्तन.''

केजरीवाल के इस ट्वीट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे थे तो कुछ मजाक उड़ा रहे थे.

राजू भैया नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,''सर, ऐसा क्यों लग रहा है कि आप अमित शाह से मिले हो आप? किसी का सुर ऐसे बदल जाए वो बिना अमित शाह के 'तोड़-फोड़' किए बिना संभव नहीं है.'

विवेक ने लिखा,''जो लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी में डेमोक्रेसी नहीं है, उन्हें यह लेटर पढ़ना चाहिए. एके सर, हम हमेशा आपके साथ हैं.''

नम्रता ने तंज़ करने के लहजे में ट्वीट किया,''क्या? आपसे गलतिया हुईं? आप तो ईवीएम की गलती से हारे थे ना?''

प्रेरणा ने कहा,''जब हम काम करते हैं तो ग़लतियां होना स्वाभाविक है. मुझे आपके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, हम आंदोलन की आत्मा मरने नहीं देंगे.''

इससे पहले तक दिल्ली नगर निगम चुनाव, और उससे पहले हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के नेता हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)