ज़हीर की सगाई पर कुंबले की 'गुगली'

इमेज स्रोत, Twitter
सोमवार को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ज़हीर ख़ान से बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घटगे की सगाई की ख़बर आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया.
लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गलती से सागरिका घटगे की जगह वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष को बधाई देनी शुरू कर दी.
इन लोगों में टीम इंडिया के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी शामिल थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर सागरिका घटगे की जगह सागरिका घोष को टैग कर दिया.
हालाँकि गलती का अहसास होने पर कुंबले ने ये ट्वीट हटाकर सागरिका घटगे को टैग किया.
गलत सागरिका को टैक करने के मामले में ज़हीर ख़ान की आईपीएल फ्रेंचाइज़ी डेल्ही डेयरडेविल्स भी पीछे नहीं रही. डेल्ही डेयरडेविल्स ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सागरिका घटगे की जगह सागरिका घोष को टैग कर दिया.
वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष ने तुरंत एक ट्वीट कर इस गलती का अहसास कराया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "उप्स, गलत सागरिका सर. मैं तो दो बच्चों की मां हूं."

इमेज स्रोत, Twitter
आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे ज़हीर ख़ान ने सोमवार को सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी सगाई का ऐलान किया था.
पूर्व टेस्ट गेंदबाज़ ने बॉलीवुड अभिनेत्री और 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घटगे के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "कभी अपनी पत्नी की पसंद पर ना हंसे. आप भी उनकी एक पसंद हैं!!! जिंदगी भर के साथी..."
भारत के दिग्गज तेज़ गेंदबाजों में शामिल ज़हीर ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वो साल 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी थे. ज़हीर ने पिछले साल आईपीएल में भी डेल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाली थी.
जहाँ तक सागरिका घटगे की बात है, तो उन्होंने साल 2007 में आई शाहरुख ख़ान की 'चक दे इंडिया' फिल्म में प्रीति सबरवाल का अहम किरदार निभाया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












