You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अब सोनू निगम की हिमायत में उतरे सुनील ग्रोवर
बॉलीवुड पार्श्वगायक सोनू निगम के ट्वीट पर विवाद थमता नहीं नज़र आ रहा. सोनू निगम के ट्वीट के बारे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकते.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं सोनू निगम को जानता हूं. वो किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते. वो सबका सम्मान करते हैं. उनकी बातों के सांप्रदायिक रंग मत दीजिए."
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट कर लिखा, "लोग आपके ट्वीट का ग़लत मतलब निकालेंगे और इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करेंगे. लेकिन जो आपको जानते हैं वो ये भी जानते हैं आपका इरादा नफ़रत फैलाना नहीं था."
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी एक फेसबुक पोस्ट में सवाल किया है कि भगवान हमारी खामोशी भी सुन सकता है तो हम बिना आवाज़ किए उनके प्रति अपनी अधिक भक्ति कैसे दिखाएंगे.
उन्होंने लिखा "उन्हें अपनी बात कहने का पूरा हक है और मैं इसका सम्मान करती हूं. हां पर ये ज़रूर है कि कहने का तरीका थोड़ा सही नहीं था. संगीत के उनके लंबे कैरियर में शायद ये एक ही ग़लत धुन होगी, या फिर वो 'राइट' नोट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उपरवाला जाने."
सोनू निगम ने सोमवार के कई ट्वीट कर कहा था "ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी."
इस ट्वीट के लिए उन्हें ट्रोल किया गया और कई लोगों ने उन्हें मुसलमानों और इस्लाम का विरोधी बताया. हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी नज़र आए.
सोशल मीडिया पर उठे हंगामे के बाद सोनू निगम ने ट्वीट किया "जो लोग मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं वो बताएं कि किस जगह मैंने ऐसा कुछ कहा है. मैं माफ़ी मांग लूंगा."