25 दिन पहले अमरीका पहुंचे भारतीय की हत्या

विक्रम जयराल

इमेज स्रोत, TWITTER/InnocentJaryal

इमेज कैप्शन, विक्रम जयराल

अमरीका के वॉशिंगटन में 26 साल के भारतीय विक्रम जरयाल की हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर शुक्रवार को हत्या कर दी.

विक्रम जरयाल वॉशिंगटन के याकिमा सिटी में गैस स्टेशन पर काम करते थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ''मुझे वॉशिंगटन में भारतीय शख्स विक्रम जरयाल के मारे जाने की रिपोर्ट मिली है. विक्रम 26 साल के थे और सिर्फ 25 दिन पहले ही अमरीका गए थे.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

सुषमा ने बताया, ''विक्रम अपने दोस्त के गैस स्टेशन पर काम करते थे. हम जांच एजेंसियों से बात कर रहे हैं. उनके पास सीसीटीवी फुटेज है और वो दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विक्रम जिस वक्त गैस स्टेशन पर थे तब वहां दो लोग मास्क लगाकर आए और गुरुवार को वहां बने स्टोर पर लूटपाट की.

पुलिस ने बताया, ''विक्रम ने पैसे बदमाशों को सौंप दिए थे लेकिन संदिग्धों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद विक्रम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

बता दें कि विक्रम पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे. एक महीना पहले ही अमरीका शिफ्ट हुए थे. ट्विटर पर @InnocentJaryal से सुषमा स्वराज को इस बारे में सबसे पहली बार जानकारी दी गई थी.

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

@InnocentJaryal ने लिखा था, मेरे भाई की वॉशिंगटन में हत्या कर दी गई है. इस पर सुषमा स्वराज ने दुख जताते हुए मदद करने की बात कही थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)