महिला ने दी ख़ुदकुशी की धमकी, सुषमा ने कहा समस्या तो बताओ

इमेज स्रोत, Getty Images
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर ख़ासी सक्रिय हैं और लोग अक्सर उनसे अपनी मुश्किलें शेयर करते हैं.
ज्योति एस पांडे नाम की एक महिला ने अपनी वीज़ा संबंधी समस्या को लेकर सुषमा स्वराज को ट्वीट किया, ''कृपया वीज़ा के मामले में मेरी मदद कीजिए. आप तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मुझे आत्महत्या करनी होगी क्या?''

इमेज स्रोत, Twitter
इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब दिया, ''आप आत्महत्या मत कीजिए. अपनी बात बताइए.'' फिर ज्योति ने कहा, ''मुझे न्यूज़ीलैंड के लिए वीज़ा मुहैया कराइए. मैं समस्या में हूं. मेरे पति न्यूज़ीलैंड के नागरिक हैं.'' ज्योति से फिर सुषमा स्वराज ने पूछा, ''आपने वीज़ा के लिए अप्लाई किया है? अगर किया है तो कॉपी भेजिए.''
ज्योति ने कहा, ''मेरा वीजा तीन बार ख़ारिज कर दिया गया.'' फिर विदेश मंत्री ने कहा, ''प्लीज़ मुझसे संपर्क करें. अपना नंबर मेल से भेज दें. मेरा ऑफिस आपको मिलने का समय देगा.'' इसके बाद ज्योति ने ईमेल आईडी मांगी और विदेश मंत्री ने अपनी आईडी दी.

इमेज स्रोत, Twitter
ज्योति ने इसके बाद सुषमा को ट्वीट के ज़रिए कहा, ''भगवान आपको हर ख़ुशी दे. मेरी बात आपने सुनी और रिप्लाई किया. दिल से शुक्रिया. आगे तक मेरी समस्या सुलझाना.''
इसके बाद लोगों ने सुषमा स्वराज की दरियादिली के लिए ट्विटर पर जमकर तारीफ़ की. वरुण शर्मा नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा, ''आपको सलाम मैम. क्या कमाल की सरलता है. बिल्कुल घमंड नहीं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












