You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल : पैदल चलना पड़ा तो आज़म ख़ान को गुस्सा आ गया
उत्तर प्रदेश विधानसभी चुनावों में समाजवादी पार्टी की क़रारी हार के बाद अब आज़म ख़ान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सपा नेता आज़म ख़ान रिटर्निंग ऑफ़िसर को इस बात के लिए डांट पिला रहे हैं कि उन्हें पैदल चलकर अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने आना पड़ा.
टि्वटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा और लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये वीडियो यूट्यूब पर भी डाल दिया गया है और यहां इसके बारे में कुछ ऐसा लिखा है, ''रामपुर में आजम खान जीत का सर्टिफिकेट लेने आए तो उनका गुस्सा अधिकारियों पर बरसा.''
इसमें आज़म अधिकारी से कह रहे हैं, ''ये भी मोदीजी ने कहा था कि ऐसे लाना है. चलेंगे आप उस रास्ते पर. हम ये सर्टिफ़िकेट बाद में ले लेंगे. चलिए, पहले उस रास्ते पर चलकर देखिए. हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है. बुरी बात है ये. अच्छी बात नहीं है ये. इतनी-इतनी कीचड़.''
वो आगे कह रहे हैं, ''और अभी सरकार है. अभी मैं मिनिस्टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी. और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्शन लेने का हक़ भी होगा मेरे पास.''
वीडियो में अधिकारी ख़ामोशी से सारी बातें सुन रहा है. आज़म कह रहे हैं, ''इसीलिए लाए थे हम आपको ट्रांसफर कराकर. आप तो कूड़े में पड़े हुए थे. रोए थे आप. इतनी जल्दी नज़रें बदलते हो. इस रास्ते से हमें लाना आपको शोभा दिया. इतनी कीचड़ है. फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं. पूरी नेशनल न्यूज़ में.''
बीबीसी संवाददाता समीरात्मज मिश्रा ने वीडियो में दिख रहे निर्वाचन अधिकारी और फिलहाल रामपुर के एसडीएम (सदर) अभय कुमार गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने इस घटना की पुष्टि की.
गुप्ता ने कहा कि मतगणना कार्यालय का रास्ता मंडी से गुज़रता था और उस रोज़ बारिश हो गई थी तो कीचड़ हो गया. उन्होंने कहा, ''वो (आज़म ख़ान) गुस्सा थे और काफ़ी कुछ कह रहे थे. मैं सुनता रहा और क्या करता.''
पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
इस वीडियो को लेकर टि्वटर पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मिक्स्ड रायता हैंडल से लिखा गया है, ''देखिए कितनी बेशर्मी से आज़म ख़ान डीएम से बात कर रहे हैं क्योंकि उनकी कार रोक दी गई और उन्हें कीचड़ में से पैदल चलकर अपनी जीत का सर्टिफ़िकेट लेने जाना पड़ा.''
अभिषेक ने लिखा है, ''अगर आज़म ख़ान कुछ काम करते तो क्या उन्हें कीचड़ में गुज़रने की ज़रूरत पड़ती?''
कुछ लोग अखिलेश यादव को टैग कर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सूत्रधार हैंडल से लिखा गया है, ''काम बोलता है.''
मानिक ने सवाल किया है, ''उस सड़क पर चलना भी पड़ा तो ऐसा क्या हो गया.''