You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'चीन-पाकिस्तान में बढ़ी बर्नोल की बिक्री'
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. वो एकसाथ 104 उपग्रह लॉन्च कर दुनिया में सबसे आगे निकल गया है.
इसरो ने इससे पहले एक अभियान में 20 उपग्रह प्रक्षेपित किए थे. भारत से पहले किसी एक अभियान में सबसे ज़्यादा सेटेलाइट भेजने का विश्व रिकॉर्ड रूस के नाम था, जिसने 2014 में एक अभियान में 37 उपग्रह रवाना किए थे.
इस कामयाब अभियान पर जहां प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आम लोग इसरो और उसके वैज्ञानिकों को बधाई देने में लगे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को इस घटनाक्रम ने चुहलबाज़ी का मौक़ा दे दिया है.
@KyaUkhaadLega हैंडल से लगान फ़िल्म की एक तस्वीर लगाई गई है, जिसमें भुवन बने आमिर ख़ान और उनके साथी कौतुहल से अंग्रेज़ों को क्रिकेट खेलते देख रहे हैं. और इसके साथ लिखा है, ''पाकिस्तान के लोग इसरो को एकसाथ 104 सेटेलाइट रवाना करते देख रहे हैं.''
साथ ही बॉलीवुड के उन नायकों पर भी तंज़ कसे जा रहे हैं, जो लंबे वक़्त से एक अदद हिट फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं.
पेरोडी हैंडल @juniorbacchhan से लिखा गया है, ''इसरो, सुना है आप लोगों ने एकसाथ 104 सैटेलाइट लॉन्च किया है. कमाल कर दिया है. संभव हो तो क्या आप हमें भी रि-लॉन्च कर सकते हैं. - अभी (अभिषेक बच्चन), उदय (उदय चोपड़ा), डिनो (डिनो मोरियो), आफ़ताब (शिवदसानी).''
इसरो की इस बड़ी कामयाबी में लोगों ने सियासी व्यंग्य कसने का बहाना भी खोज लिया है.
@ChickenBiryanii हैंडल से लिखा गया है, ''इसरो ने एकसाथ 104 सैटेलाइट लॉन्च किए. फिर भी ये संख्या कांग्रेस की राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिशों से कम ही है.''
नयन ने इसरो के अभियानों में लगातार रेखांकित की जाने वाली किफ़ायत का ज़िक्र किया. नयन ने लिखा है, ''पिछले 40 साल में इसरो का खर्च नासा के एक साल के बजट से आधा है. इसरो मीटर से जा रहा है क्या? बधाई हो.''
भारत जब कोई उपलब्धि हासिल करता है, तो चीन और पाकिस्तान पर ज़रूर बात की जाती है. सुमित ने लिखा है, ''इसरो के 104 सैटेलाइट भेजने के बीच पाकिस्तान और चीन में बर्नोल की बिक्री बढ़ गई है.''