You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इस लड़की ने तोड़ा मोदी, सलमान खान का रिकॉर्ड
ट्विटर पर एक लड़की का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सलमान खान के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. भारत में शायद इस लड़की से आगे अब बस शाहरुख खान ही हैं.
ट्वीटर पर @candinam हैंडल से नम्रता ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 10 साल बाद बात की. उसने पूछा, मिस या मिसेज? मैंने जवाब दिया- डॉक्टर.''
आपको इस ट्वीट में भले ही कुछ खास नज़र न आए. लेकिन ये ट्वीट 40 घंटे में करीब 96 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है. सबसे दिलचस्प है कि ये ट्वीट नम्रता दत्ता ने @thescribstories से कॉपी पेस्ट किया था.
शुरु में तो वो इसे अपना बता रही थीं लेकिन बाद में ये कबूला कि ये लाइन उन्होंने कहीं से कॉपी की थी.
इससे पहले भारत में कोई ट्वीट जो सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट हुआ था, वो शाहरुख खान का ट्वीट था. शाहरुख की सिंगर ज़ायन मलिक के साथ सेल्फी को करीब 1 लाख 51 हजार बार री-ट्वीट किया गया था.
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीतने के बाद अच्छे दिनों के आने को लेकर जो ट्वीट किया था, वो 90 हजार बार री-ट्वीट हुआ था.
वहीं सलमान खान के एक ट्वीट को करीब 45 हजार री-ट्वीट किया गया था.
ये भारत के ट्विटर का हाल है. अगर दूसरे देशों की ट्विटर की बात करें तो अमरीका की टीवी हस्ती एलेन डेजेनरस की 2014 ऑस्कर्स में ट्वीट की हुई सेल्फी को करीब 32 लाख 87 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है.
कुछ वक्त पहले तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 11 जनवरी को किया ट्वीट भी करीब 9 लाख बार री-ट्वीट किया गया.
हालांकि बीते साल कई और ऐसे सेलेब्रिटी रहे, जिनके ट्वीट को लाखों बार री-ट्वीट किया गया.
बहरहाल, नम्रता के किए ट्वीट के बहाने लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल गया. कई ट्विटर यूजर्स ने Spoke to my ex after 10 years यानी 'अपने एक्स से 10 साल बाद बात की' लाइन के साथ कुछ नए ट्वीट किए.
पैरोडी हैंडल नेताजी ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 40 साल बाद बात की. उसने पूछा- मिस या मिसेज. मैंने कहा, जेएनयू स्टूडेंट.''
चिराग ने ट्वीट किया, ''अपने एक्स से 9 साल बाद बात की. उसने कहा- सेटमैक्स देखो. मैंने वजह पूछी तो वो बोली, सूर्यवंशम अब तक आ रही है.''
डिके ने ट्वीट किया, ''अपनी एक्स से 10 साल बाद बात की. वो बोली, मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड ही कब थी.''
@UnfairAndLowly ने लिखा, ''मैं अपनी एक्स से 10 साल बाद हुई बात ट्विटर पर नहीं लिख सकता. मेरी पत्नी मुझे ट्विटर पर फॉलो करती है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)