You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली से ज़्यादा रूचि नागिन में?
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
ऐसा अक्सर होता है कि जिन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के मैच का टीवी प्रसारण होता है तो बाकी सारे कार्क्रम और चैनल एक तरफ़ हो जाते हैं और दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनलों की तूती बोलती है.
लेकिन नागिन के सीज़न 2 का ऐसा जादू दर्शकों पर चल गया है कि क्रिकेट मैच को भी दूसरे पायदान से काम चलाना पड़ा है.
मनोरंजन कार्यक्रमों की सूची में पहले पाँच पायदानों पर क्रमश : नागिन सीज़न 2 (कलर्स), भारत बनाम इंग्लैंड मैच (दूरदर्शन), नागिन (रिश्ते), कुमकुम भाग्य (ज़ी टीवी) और शक्ति अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) को जगह मिली है.
बार्क अपनी रेटिंग में टीवी पर दिखाए जाने वाले और भी कई वर्गों के कार्यक्रमों को जगह देता है और इनमें से प्रमुख वर्ग और उनके टॉप 5 कार्यक्रम इस प्रकार हैं.
अंग्रेज़ी मनोरंजन चैनल
स्टार वर्ल्ड पर करण जौहर के कार्यक्रम कॉफ़ी विद करण के आने के बाद से इस चैनल की टीआरपी को कमाल का उछाल मिला है और यह टीआरपी में शीर्ष पर बना हुआ है.
स्टार वर्ल्ड के बाद बाद के चार स्थानों पर क्रमश: कॉमेडी सेंट्रल, ज़ी कैफ़े, एएक्सएन और कलर्स इनफ़िनिटी मौजूद रहे.
हिंदी न्यूज़ चैनल
हिंदी न्यूज़ चैनलों के मामले में आज तक ने दर्शकों की संख्या के आधार पर पहला स्थान हासिल किया है और फिर बाद के चार स्थानों पर क्रमश : इंडिया टीवी, ज़ी न्यूज़, एबीपी न्यूज़ और इंडिया न्यूज़ रहे.
एबीपी न्यूज़ ने हाल ही में अपना लोगो और रंग रुप बदल कर दर्शकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है और इस नई रंगत का प्रभाव अगले हफ़्ते की टीआरपी में साफ़ हो पाएगा.
सिनेमा चैनल
ये एक अनोखी बात है कि सिनेमा चैनलों की सूची में टॉप पर रहने वाले सेट मैक्स को यह स्थान किसी फ़िल्म की वजह से नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग लीग के कारण मिला है.
प्रो रेसलिंग में लड़ी गई बाबा रामदेव वाली कुश्ती को देखने के लिए कई लोगों ने अपने टीवी सेट को ऑन किया था.
ज़ी सिनेमा पर दिखाई गई 'ए फ़्लाईंग जट' को भी ख़ूब दर्शक मिले हैं.
बच्चों के चैनल
बच्चों के चैनलों के मामले में निक सबसे आगे है, इस अमरीकी चैनल का पहले नाम निकोलोडियन था लेकिन जब से भारत में इसे निक के नए नाम के साथ उतारा गया है, इस चैनल ने धूम मचा रखी है.
इस चैनल को नंबर एक का दर्जा दिलाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है 'मोटू पतलू' धारावाहिक का जिसे बच्चों के साथ साथ बड़े भी चाव से देख रहे हैं.
निक के बाद टीआरपी रेटिंग में क्रमशः कार्टून नेटवर्क, हंगामा, पोगो टीवी और डिज़्नी चैनल हैं.
युवाओं के चैनल
इस श्रेणी के कार्यक्रम भले ही ख़बरों में न आते हों लेकिन इन्हे देखने वाले युवाओं की संख्या अच्छी ख़ासी है.
एम टीवी पर आने वाले लव स्कूल जैसे कार्यक्रम युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं और इसी के चलते एम टीवी टीआरपी रेटिंग में अपने वर्ग में पहले पायदान पर काबिज़ है.
(सभी आँकड़े टीआरपी जुटाने वाली आधिकारिक एजेंसी बार्क के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं, यह रेटिंग 14 जनवरी 2017 से 20 जनवरी 2017 तक दिखाए गए कार्यक्रमों को मिली लोकप्रियता के आधार पर हैं )