You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राष्ट्रगान के दौरान परवेज़ रसूल के चुइंगम चबाने पर सवाल
भारत प्रशासित कश्मीर से आने वाले क्रिकेटर परवेज़ रसूल कानपुर में भारत के लिए अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय और पहला टी20 क्रिकेट मैच खेल रहे थे.
और रसूल मैदान में उतरते ही ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे. लेकिन वजह खेल से अलग भी थी. एक और जहां लोग उन्हें पहले टी20 पर मुबारक़बाद दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग राष्ट्रगान बजने के दौरान उनके 'चुइंगम खाने' पर सवाल उठा रहे थे.
लोलेंद्र सिंह (@LOLendraSingh) के नाम से चल रहे अकाउंट से लिखा गया, "ऐसा लग रहा है कि परवेज़ रसूल के लिए हमारे राष्ट्रगान से ज़्यादा ज़रूरी चुइंगम चबाना है."
चिन्मय जावेलकर (@CricfreakTweets) ने लिखा, "राष्ट्रगान के दौरान परवेज़ रसूल को आराम से खड़ा देखकर और चुइंगम चबाते देखकर दुख हुआ. वो भारत की जर्सी पहन सकते हैं, लेकिन राष्ट्रगान नहीं गा सकते."
क्षितिज शर्मा (@iitian_kshitij) ने ट्वीट किया, "भारत की टीम जहां राष्ट्रगान के लिए खड़ी है, परवेज़ रसूल चुइंगम चबा रहे हैं. उम्मीद है बीसीसीआई और विराट कोहली उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और तमीज़ सिखाएंगे."
अजीत सिंह तोमर (@velocetee) ने लिखा, "परवेज़ रसूल जी, राष्ट्रगान के दौरान विश्राम में खड़े रहना और गम चबाने का क्या मतलब है. अब आप एक राष्ट्रीय व्यक्तित्व हैं."
दिलीप शर्मा (@benigntumour) ने लिखा, "क्या ये सिर्फ़ मैंने ही देखा या परवेज़ वाक़ई में राष्ट्रगान का अपमान कर रहे थे? वो गा नहीं रहे थे, बल्कि चुइंगम चबा रहे थे."
दूसरी ओर, कुछ लोग उन्हें मुबारकबाद भी दे रहे हैं. अनिकेत बाबूता (@Myself_Abz) ने ट्वीट किया, "जम्मू और कश्मीर परवेज़ रसूल के नाम से ख़ुश हो रहा होगा. हमारे लिए क्या ग़ज़ब दिन है. गणतंत्र दिवस के दिन एक कश्मीरी भारत का सिर ऊँचा करेगा."
वहीं प्रदीप परिहार (@PardeepParihar) ने ट्वीट किया, "एक और जहां कश्मीर के कुछ युवा पत्थरबाज़ी में व्यस्त हैं, वहीं परवेज़ रसूल हैं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमें तुम पर गर्व है."