You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केजरीवाल: मोदी जी पहले खुद त्याग करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी से आम लोगों को रही दिक्कतों का ज़िक्र करते हुए कहा है कि अब थोड़ा त्याग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी करना चाहिए.
केजरीवाल ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लाइव वीडियो में ये बातें कही हैं.
केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी, जो आप कहते हो पहले उसे अपने ऊपर लागू करो फिर दूसरे से उम्मीद करो कि वो उस मानें."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए ख़ुद को फ़कीर बताते हुए कहा था कि मैं झोला लेकर निकल जाउंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी का प्रखर विरोध कर रहे हैं.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा, "आपने कल बताया है कि अब भिखारी भी कार्ड से पैसे ले रहे हैं. भाजपा का सत्तर प्रतिशत से ज़्यादा चंदा कैश में आता है. आपसे उम्मीद है कि आप कल ये ऐलान कर दोगे कि आपकी पार्टी अब कैश में चंदा नहीं लेगी."
केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी का 92 फ़ीसदी चंदा बैंकों के ज़रिए आता है, सिर्फ़ 8 फ़ीसदी कैश में आता है जिसे हम बैंक में जमा कर देते हैं."
उन्होंने कहा, "आप जो कहते हैं पहले उसे आप ख़ुद करो फिर आपकी ज़बान में वज़न होगा और बाक़ी देश भी वो करेगा."
केजरीवाल ने कहा, "आप कहते हो कि ढाई लाख रुपए में शादी कराओ, आपके मंत्रियों के बच्चों, सांसदों, दोस्तों के बच्चों की शादियां हो रही हैं. रेड्डी ब्रदर्स की बेटी की शादी में पाँच सौ करोड़ खर्च हुए. आपके मंत्री महेश शर्मा, अरुण जेटली के बच्चों की शादी हुई उनमें करोड़ों ख़र्च हुए तो क्या हमारी बेटियां-बहनों घरों से फालतू हैं."
उन्होंने कहा, "आज आप ऐलान कर दो कि भाजपा का कोई भी नेता, विधायक या सांसद ढाई लाख से अधिक अपने बच्चों की शादी में ख़र्च नहीं करेगा तो हम आपको सवा लाख रुपए में अपने बच्चों की शादी करके दिखा देंगे."
केजरीवाल ने कहा, "देश में भुखमरी फैल रही है, घरों में खाने को नहीं बचा और आपका लाइफ़स्टइल बिलकुल नहीं बदला. आप आज भी दिन में चार-पांच जोड़ी कपड़े बदलते हो, अभी भी फन्ने खां बनके हवाई जहाज में घूमते हो."
केजरीवाल ने मोदी से एक बार फिर नोटबंदी वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर आपने इसे तुरंत वापस नहीं लिया तो देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)