लड़की ने इश्क़ का कुछ यूं किया इज़हार कि होने लगे चर्चे

PAINTING MADE BY LINGLING

इमेज स्रोत, WEIBO

एक चीनी महिला ने अपनी मोहब्बत का इज़हार ऐसे किया कि उसके चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे.

उसके इश्क़ के इज़हार का ये तरीक़ा वायरल हो गया.

लगभग 30 साल की ये महिला पर्वतारोही है और अपने असल नाम को सार्वजनिक करना नहीं चाहती इसलिए इसे चीनी मीडिया ने लिंगलिंग नाम दिया.

लिंगलिंग ने एक चीनी रेडियो स्टेशन को बताया कि वो जिस शख़्स से मोहब्बत करती है उसकी विशालकाय पेंटिंग उसने पूर्वी चीन के एक नेशनल पार्क की चट्टान पर बनाई. ये चट्टान 200 मीटर ऊंची है.

PAINTING MADE BY LINGLING

इमेज स्रोत, WEIBO

सात मीटर लंबी इस पेंटिंग को लिंगलिंग ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया.

उसने जिसकी पेंटिंग बनाई उसकी पहचान बताने से इनकार कर दिया लेकिन बताया कि वो भी एक पर्वतारोही है और साल 2012 में उसी चट्टान पर चढ़ा था जिस पर लिंगलिंग ने पेंटिंग बनाई है.

लेकिन लिंगलिंग की ये मोहब्बत एकतरफ़ा है.

उन्होंने कहा, "मैं जब भी उससे मिलने को बोलती हूं वो ट्रेनिंग का या कोई और बहाना बनाकर इनकार कर देता है. मुझे लगता है कि उसे मुझसे प्यार नहीं है."

लिंगलिंग के प्यार के इज़हार के इस तरीक़े पर चीन में सोशल मीडिया पर लोग बंटे हैं.

जहां कई लोग उनके इस क़दम की तारीफ़ कर रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि उन्होंने नेशनल पार्क की प्राकृतिक सुंदरता से छेड़छाड़ की और इसके लिए उन पर केस चलाया जाना चाहिए.

PAINTING MADE BY LINGLING

इमेज स्रोत, WEIBO

एक वीबो यूज़र ने लिखा, "लिंगलिंग. मैं आपके टैलेंट की और प्यार के प्रति समर्पण की भावना की कद्र करता हूं."

चैट ऐप वीचैट ने इस पूरे मामले पर एक सर्वे किया जिसमें 83 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि लिंगलिंग की इस पेंटिंग को उस चट्टान पर बने रहने देना चाहिए और इसे स्मारक बना देना चाहिए.

लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वीबो पर कराए गए एक सर्वे में 72 फ़ीसद लोगों ने कहा कि इस पेंटिंग को फ़ौरन हटा देना चाहिए.

नेशनल पार्क की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "हमने पार्क को उसके मूल रूप में रखने के लिए इस पेंटिंग को हटाने का फ़ैसला किया."

लिंगलिंग ने कहा कि उन्होंने इस पेंटिंग को अपने प्यार की यादगार के तौर पर बनाया लेकिन वो अधिकारियों के कहने पर उस पेंटिंग को हटाने के लिए तैयार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)