BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अक्तूबर, 2008 को 08:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंद नाक खोले पदाधीरासन

पदाधीरासन की मुद्रा
पदाधीरासन के नियमित अभ्यास से नाक की कई बीमारियाँ दूर होती हैं
प्राणायाम करने से पहले पदाधीरासन का अभ्यास करना चाहिए. क्योंकि बंद नाक खोलने में पदाधीरासन की भूमिका महत्वपूर्ण है.

प्राणायाम करते हुए इतना ध्यान रखें कि साँस भरने पर पहले पेट फूलना चाहिए, फिर छाती में और आखिर में कंधे तक साँस भरें.

इसी प्रकार साँस छोड़ते हुए पहले कंधे ढीले होंगे, फिर छाती साँस से बाहर आएगी और अंत में पेट पूरी तरह से पिचक जाएगा.

विधि

पदाधीरासन के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठें अर्थात पैरों को घुटनों से मोड़कर इस प्रकार बैठेंगे, जैसे मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने के लिए बैठते हैं.

इस स्थिति में दाईं हथेली को बाईं काँख में और बाईं हथेली को दाईं काँख में रखकर दबाना चाहिए. अँगूठे को बाहर ही रखेंगे.

अँगूठे और पहली उंगली के बीच की जगह को धीरे-धीरे दबाना चाहिए. आँखें बंद कर लें और साँस के प्रति सजग हो जाएँ.

जब दायाँ नाक बंद हो तो उसे खोलने के लिए दाईं हथेली को बाईं काँख में दबाएँ और अगर बायाँ नाक बंद हो तो बाईं हथेली को दाईं काँख में दबाएँ. इस क्रिया को 5 से 10 मिनट तक दोहराना चाहिए.

जब एक नाक बंद हो या एक ही स्वर चल रहा हो तब पदाधीरासन का अभ्यास करना चाहिए.

हालाँकि कुछ ही सेकेंड में दोनों स्वर बराबर चलने लगते हैं अर्थात बंद नाक खुल जाता है. उस स्थिति में भी 1-2 मिनट तक इस आसन का अभ्यास करना चाहिए.

पदाधीरासन के अभ्यास से बंद नाक खोलने में मदद मिलती है. दोनों स्वर एक साथ चलने पर मानसिक स्थिरता आती है और प्राणायाम करने में ज़्यादा आनंद मिलता है.

उत्थान आसनउत्थान आसन
उत्थान आसन और द्रुट उत्कटासन माँसपेशियों को सशक्त बनाता है.
पश्चिमोत्तासन (फ़ाईल फ़ोटो)योग जो रखे मन शांत
मन की शांति के लिए लाभदायक हैं जानूशीर्षासन और पश्चिमोत्तानासन.
कुक्कुटासन योग से एकाग्रता...
गर्भ पिंडासन, कुक्कुटासन से शरीर और मन में स्थिरता का भाव जागृत होता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>