|
पिन जितने आकार के चिप में बाइबिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल में वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें बाइबिल के एक अनुवाद को एक पिन के सिरे से भी छोटे चिप में डालने में सफलता हासिल की है. हाइफ़ा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हिब्रू में लिखे तीन लाख शब्दों की इस बाइबिल को सिलिकॉन की सतह पर अंकित किया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस परियोजना का लक्ष्य नैनोसाइंस और नैनोटेक्नोलॉजी में युवा वर्ग की रुचि बढ़ाना है. इससे पहले बाइबिल के सबसे छोटे आकार का रिकॉर्ड 2.8 x 3.4x 1 सेंटीमीटर का था और इसका वजन केवल 11.75 ग्राम था. लेकिन इस 0.5 वर्ग मिलीमीटर की ‘नैनोबाइबिल’ को स्वर्ण के हल्के पत्र से ढकी सिलिकॉन की सतह पर अंकित किया गया है. इसकी मोटाई 20 नैनोमीटर यानि 0.0002 मिलीमीटर है. इसे एक ख़ास उपकरण फ़ोकस्ड आयन बीम (एफ़आईबी) के इस्तेमाल से अंकित किया गया है. तकनीकी विशेषज्ञों की अगली चुनौती थी बाइबिल की तस्वारें लेना और भौतिकी की प्रयोगशाला की विशाल दीवारों पर इसका प्रदर्शन करना था. इस परियोजना से जुड़े एक तकनीकी अधिकारी ऐहुद ज़ोहार कहते हैं, ''सात वर्गमीटर की इस तस्वीर में पूरी बाइबिल को नंगी आँखों से पढ़ा जा सकता है.'' उनके अनुसार,'' इस तस्वीर के ही पास मौलिक नैनोबाइबिल रखी जाएगी जो चीनी के एक छोटे कण के बराबर की है.'' | इससे जुड़ी ख़बरें अब मोबाइल फ़ोन में ही बटुआ भी10 अगस्त, 2004 | विज्ञान हवाई यात्रियों पर होगी इलेक्ट्रॉनिक ‘नज़र’ 13 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान मीलों के दायरे में वायरलेस ब्रॉडबैंड19 अप्रैल, 2005 | विज्ञान प्रकाश की गति से होगा डेटा ट्रांसफ़र17 फ़रवरी, 2005 | विज्ञान हाथ मिलाने से ही रोग का पता 07 जुलाई, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||