BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 जून, 2007 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमेज़न है दुनिया की सबसे लंबी नदी'
अमेज़न नदी
ताज़ा अध्ययन में अमेज़न को 6800 किलोमीटर लंबा बताया गया है
ब्राज़ील के वैज्ञानिकों ने एक अनुसंधान अभियान के आधार पर दावा किया है कि अमेज़न दुनिया की सबसे लंबी नदी है.

अभी तक लंबाई के हिसाब से मिस्र की नील नदी पहले स्थान पर रखी जाती है और अमेज़न दूसरे नंबर पर आती है.

उल्लेखनीय है कि फैलाव के मामले में अमेज़न को दुनिया की सबसे बड़ी नदी माना जाता है.

अमेज़न को दुनिया की सबसे लंबी नदी बताने का दावा पेरू के दक्षिणी इलाक़े में किए गए एक अभियान के बाद किया गया.

अभियान में शामिल वैज्ञानिकों का दावा है कि अमेज़न नदी की शुरूआत दक्षिणी पेरू में स्थित बर्फ़ीले पर्वत मिस्मी से होती है.

इस अभियान ने अमेज़न को 6800 किलोमीटर लंबा आंका गया जबकि नील नदी को 6695 किलोमीटर लंबा माना जाता है.

 इस अभियान के दौरान किए गए अनुसंधान के आधार पर अमेज़न को 6800 किलोमीटर लंबा आंका गया जबकि नील नदी को 6695 किलोमीटर लंबा माना जाता है

अमेज़न नदी का उदगम ढूंढने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने शून्य से नीचे के तापमान में 14 दिन तक यात्रा की.

तब ये तथ्य सामने आया कि नदी का उदगम स्थल मिस्मी पर्वत पर 5000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है.

पिछले कुछ सालों से दुनिया की सबसे लंबी नदी के बारे में कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं.

आकलन

अमेज़न नदी
अमेज़न नदी के किनारे के जंगल तेज़ी से घट रहे हैं

हालांकि किसी भी नदी की ठीक-ठीक लंबाई का आकलन करना आसान नहीं है. यह नदी के स्रोत और उदगम स्थल की सही जानकारी होने के बाद ही पता लगाया जा सकता है.

ब्राज़ील के वैज्ञानिकों के इस दावे से पहले अमेज़न नदी का उदगम पेरू के उत्तर में माना जाता है.

हालांकि अभी भी अमेज़न नदी के उदगम स्थल के बारे में अंतिम फ़ैसला लिया जाना बाकी है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि अमेज़न नदी के उदगम के दोनों ही दावों के अनुसार ये दुनिया की सबसे लंबी नदी मानी जाएगी.

ब्राज़ील में भूगोल और साँख्यिकी का अध्ययन कर रहे संस्थान 'ब्राज़ीलियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ ज्योग्राफी एंड स्टेटिस्टिक्स' में विज्ञान निदेशक गिडो गेली ने ब्राज़ील की टीवी प्रसारण सेवा ग्लोबो टीवी को बताया कि आज तथ्यों के आधार पर अमेज़न को दुनिया की सबसे बड़ी नदी माना जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कूड़े का 'सबसे ऊँचा' पहाड़ हटेगा
08 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
नदियों को जोड़ने की परियोजना
25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
आग से मिलती ठंडक
18 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>