|
मकड़ी के आतंक के जाल में ऑस्ट्रिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रिया में पिछले दो सप्ताह से मकड़ी की एक प्रजाति ने आतंक मचा दिया है. हालांकि इसके काटने से जीवन को कोई ख़तरा नहीं है. यह पीली मकड़ी लगभग 1.6 सेंटीमीटर लंबी तक होती है और यह आस्ट्रिया के विभिन्न हिस्सों में देखी गई है. मकड़ी के देखे जाने की ख़बरों के बाद 190 लोग वहाँ के अस्पतालों में दिखाने आए. लेकिन इनमें से केवल आठ लोगों में मकड़े के काटे जाने के लक्षण पाए गए. वियना के एक अस्पताल के डॉक्टर दाएतेर ग्रुबेर ने बीबीसी को बताया,'' पागलपन की लहर से चल पड़ी है और मकड़ी के बारे में हज़ारों लोग फ़ोन कर पूछ रहे हैं.'' लोगों की आशंका को शांत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मारिया राउच तक को घोषणा करनी पड़ी. उन्होंने लोगों से कहा कि इस मकड़ी के काटने से पीड़ा तो होती है लेकिन ये जानलेवा नहीं है. उनका कहना था,'' यदि इसने आपको काट लिया है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है और कोई परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.'' डॉक्टर ग्रुबेर का कहना है कि इस मकड़ी का काटना बर्र के काटने जैसा है और कुछेक मामलों में एलर्जी देखने को मिलती है. ऑस्ट्रियाई मीडिया मकड़ी की ख़बरों से भरा हुआ है. वे विशेषज्ञों के बयान छाप रहे हैं जिनमें मकड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. उनका कहना है कि ये मकड़ी जहरीली नहीं है. हालांकि यूरोप के कई अन्य देशों में 'ब्लैक विडो' जैसी जहरीली प्रजाति पाई जाती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अंडा काटेगा साँप का ज़हर06 जनवरी, 2003 | विज्ञान स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | मनोरंजन स्पाइडरमैन का जाल 30 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||