|
डायनासोर के अंडों से खुल सकेंगे रहस्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन में डायनासोर के दो अंडे मिले हैं और इनकी जांच से डायनासोर, पक्षियों और सरीसृपों के बीच संबंधों की और अधिक जानकारी मिल सकती है. गोभी के आकार के ये अंडे थेरोपोड डायनासोर के हैं जो चार मीटर लंबा हुआ करता था. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन्हीं थेरोपोड डायनासोरों से ही आगे चलकर पक्षियों का विकास हुआ. अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक शोध दल को ये अंडे मिले हैं और इन शोधकर्ताओं ने इस बारे मे विज्ञान की प्रतिष्ठित पत्रिका साइंस में और जानकारी दी है. इन अंडों की ख़ास बात ये है कि ये अंडे डायनासोर के शरीर के भीतर मिले हैं. इस डायनासोर का पूरा शरीर अवशेष की अवस्था में मिला था और उसके पेट में ये अंडे थे. शोधकर्ता लिखते हैं कि ये डायनासोर आधुनिक युग के मगरमच्छों से मिलते जुलते हैं क्योंकि इन डायनासोरों की मादाओ में अंडो को रखने के दो स्थान हैं. हालांकि ये डायनासोर अंडे देने में पक्षियों के समान हैं यानी एक बार में सारे अंडे नहीं देते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||