दुनिया के सबसे लंबे विमान की क्रैश लैंडिग

इमेज स्रोत, SBNA
दुनिया के सबसे लंबे विमान एयरलैंडर 10 एक टेस्ट फ़लाइट के दौरान क्रैशलैंड हुआ है.
दुनिया का सबसे लंबा 302 फ़ीट का विमान कार्डिंगटन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इमेज स्रोत, SBNA
2.5 करोड़ पाउंड की क़ीमत वाले विमान के कॉकपिट को भी क्रैशलैंडिग के दौरान क्षति पहुंची है.
विमान बनाने वाली कंपनी का कहना है कि उड़ान तो ठीक से भरी गई लेकिन उतरते समय दुर्घटना हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

इमेज स्रोत, Hybrid Air Vehicles
कंपनी ने इन रिपोर्टों को भी ख़ारिज किया है कि विमान से एक तार लटक रही थी जो टेलीफ़ोन के एक खंबे से टकरा गई.
ये विमान की दूसरी टेस्टफ़्लाइट थी. पहली टेस्ट उड़ान 17 अगस्त को हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








