'सेल्फ़िश' ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन

इंटेक्स स्मार्ट फ़ोन्स

इमेज स्रोत, INTEX.IN

इंटेक्स मोबाइल्स इस साल के अंत तक सेल्फिश ऑपरेटिंग सिस्टम वाला अपना पहला फ़ोन लाने की तैयारी कर रही है.

सेल्फिश योला नाम की कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है. सेल्फिश 2.0 इस साल के अंत तक इंटेक्स टैबलेट में आ सकता है.

टैबलेट में सेल्फिश 2.0 पहले से ही इन्सटॉल्ड होगा.

इंटेक्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी है.

उसके लॉन्च के बाद देश की दो सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनियां अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ग्राहकों की ताक में रहेंगी.

माइक्रोमैक्स भी लाइन में

माइक्रोमैक्स

इमेज स्रोत, Micromax Facebook Site

इससे पहले देश की सबसे बड़ी मोबाइल फ़ोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने साइनोज़़ेनमोड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन लॉन्च किया है.

इंटेक्स ने जिस तरह सेल्फिश के साथ करार किया है ठीक उसी तरह माइक्रोमैक्स भी साइनोज़़ेनमोड के साथ फ़ोन लॉन्च करने को तैयार है.

पिछले साल सैमसंग ने अपना टीज़ेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला फ़ोन लॉन्च किया था. जल्दी ही उसका दूसरा फ़ोन आने वाला है.

विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबेरी का बाजार छोटा होता जा रहा है. अमेज़न का फ़ायर ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में लोकप्रिय नहीं है.

नोकिया भी अब फिर फ़ोन और टैबलेट के बाज़ार में उतरने की कोशिश में है और वह भारत के विशाल बाज़ार की तरफ भी देख रहा है.

नोकिया स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, Reuters

नए ऑपरेटिंग सिस्टम को समझने में लोगों को शायद थोड़ा वक़्त लगेगा.

लेकिन जब तक बढ़िया ऐप्स आपके फ़ोन के लिए नहीं होंगे तब तक कोई भी नया ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में नहीं चलेगा. अब इन सब का भविष्य आपको ही तय करना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>