सामने आया आत्मघाती कम्प्यूटर वायरस

कम्प्यूटर

इमेज स्रोत,

एक ऐसे वायरस का पता चला है जो पकड़े जाने से बचने के लिए कम्प्यूटर को ही बेकार कर देता है.

<link type="page"><caption> तकनीक के जानकारों</caption><url href="http://blogs.cisco.com/security/talos/rombertik" platform="highweb"/></link> का कहना है कि अब तक मालवेयर नमूनों में रोमबर्टिक अपने आक्रामक व्यवहार के चलते सबसे ‘अनूठा’ है.

विंडोज़ पर चलने वाली मशीनों में यह पकड़ में नहीं आता है और लॉगिन डाटा और अन्य गोपनीय सूचनाएं चुरा लेता है.

सिक्युरिटी रिसर्चर बेन बेकर और एलेक्स चियू ने अपने ब्लॉग में कहा है, "रोमबर्टिक मालवेयर लुभावने ईमेल में अटैच रहता है और संदेश के खुलने के साथ ही यह कम्प्यूटर में चला जाता है."

जिन कुछ ईमेल संदेशों में यह मालवेयर छिपा रहता है, वो माइक्रोसॉफ्ट से आए हुए लगते हैं.

'अनोखा' वायरस

कम्प्यूटर

इमेज स्रोत, AP

शोधकर्ताओं के अनुसार, व्यक्ति किसी भी वेबसाइट पर जो भी जानकारी डालता है, रोमबर्टिक इसे चुराता है.

शोधकर्ताओं के अनुसार, “रोमबर्टिक इस मायने में अनोखा है कि जब इसे लगता है कि मालवेयर एनॉलिसिस में पकड़ा जाएगा तो यह कम्प्यूटर को ही खामोश कर देता है.”

यह वायरस इतना शातिर है कि यह नियमित रूप से इस बात की आंतरिक जांच पड़ताल करता रहता है कि कहीं उसको पहचानने की कोशिश तो नहीं हो रही है.

अगर उसे लगा कि ऐसा है तो वो विंडोज़ सिस्टम की एक ज़रूरी फ़ाइल- मास्टर बूट रिकॉर्डर (एमबीआर) को मिटा देता है.

कम्प्यूटर

इसके बाद मशीन रीस्टार्ट होती है लेकिन एमबीआर के बिना यह प्रक्रिया अंतहीन बन जाती है.

कम्प्यूटर को फिर से चालू करने के लिए विंडोज़ को फ़िर से इंस्टॉल करना पड़ता है और इसका मतलब महत्वपूर्ण जानकारियों का खो जाना.

रोमबर्टिक एनॉलिसिस को विफल बनाने के लिए अन्य तरकीबें भी इस्तेमाल करता है.

एनॉलिसिस को गुमराह करने के लिए यह मालवेयर कम्प्यूटर की मेमोरी में एक ही सूचना को 96 करोड़ बार लिख डालता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>