पूरे देश के डीएनए का पता लगाया

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
आइसलैंड में वैज्ञानिकों के एक दल ने पूरे देश के जेनेटिक कोड का पता लगा लिया है. शोध पत्रिका 'नेचर जेनेटिक्स' में प्रकाशित इस शोध के जरिए वैज्ञानिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं.
शोधदल का कहना है कि अब वे पलक झपकते ही किसी महिला में स्तन कैंसर के जोखिम का पता लगा सकते हैं.
शोधदल डीकोड जेनेटिक्स के प्रमुख कार्यकारी डॉक्टर कैरी स्टीफैनसन ने बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट से कहा, "हम आइसलैंड में एक बटन दबाते ही उन महिलाओं के बारे में पता कर सकते हैं जिनके बीआरसीए जीन में म्यूटेशन हैं."
बीआरसीए जीन में म्यूटेशन के कारण स्तन कैंसर होने का ख़तरा रहता है.
नई खोज

इमेज स्रोत, Thinkstock
शोध में प्राप्त आकड़ों का इस्तेमाल पुरुषों के आख़िरी पूर्वज की उम्र पता लगाने में भी किया गया. इसके लिए पुरुषों में पाए जाने वाले वाई क्रोमोज़ोम में म्यूटेशन की दर का प्रयोग किया गया.
इससे पहले पुरुषों के आख़िरी पूर्वज को 3,08,000 साल पहले का माना गया था. जबकि इस शोध में यह समय 2,39,000 साल अनुमानित किया गया है.
डीएनए एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित होता है.
अगर हमें किसी बच्चे का और उसके दादा-दादी के डीएनए के बारे में पता हो तो हम उस बच्चे के माता-पिता के डीएनए के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं.
नई बहस

शोध में अल्ज़ाइमर्स बीमारी से जुड़ी नई जीन का भी पता चला है.
शोधदल ने 10 हज़ार लोगों के जीनोम क्रम के साथ देशभर के वंशवृक्ष को जोड़कर इस शोध को अंजाम दिया.
शोध से जुड़े सभी आकड़ों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है. माना जा रहा है कि दवा इत्यादि के निर्माण में इन आकड़ों के इस्तेमाल को लेकर नई बहस शुरू हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












