कुछ ख़ास है ये पूर्ण चंद्रग्रहण

चंद्रग्रहण

इमेज स्रोत,

अमरीका और एशिया के अधिकांश इलाक़ों में आज यानी बुधवार को आकाश में अद्भुत नज़ारा दिखेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण पर चंद्रमा रक्तिम आभा लिए सूरज की तरह दिखाई देगा.

खगोल विज्ञानियों के मुताबिक यह दिलचस्प घटना होगी जब हमारा प्राकृतिक उपग्रह पृथ्वी के साए से पूरी तरह ढक जाएगा.

इस चंद्रग्रहण में सूर्य की रोशनी पड़ने से चंद्रमा लाल या संतरी रंग का हो सकता है, यही वजह है कि खगोल विज्ञानियों ने इसे 'ब्लड मून' नाम दिया है.

इस साल पूर्ण चंद्रग्रहण की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पूर्ण चंद्रग्रहण 15 अप्रैल को देखा गया था.

भारत में कहीं-कहीं

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के हिस्सों में ही चंद्रग्रहण दिखेगा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के हिस्सों में ही चंद्रग्रहण दिखेगा

भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण का कुछ देर के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में नज़र आने की उम्मीद है, जहां देश के दूसरे इलाकों के मुक़ाबले चंद्रोदय जल्दी होता है.

भारतीय समयानुसार चंद्रग्रहण दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर शुरू हुआ है, जिसका मतलब है कि भारत के अधिकांश हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं दिख सकेगा.

इस दुर्लभ खगोलीय घटना को देखने का सबसे अच्छा मौका उत्तरी अमेरिका के लोगों को मिलेगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम दक्षिण अमरीका और पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों में भी इस घटना को देखा जा सकता है.

अगला पूर्ण चंद्रग्रहण 4 अप्रैल 2015 को होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>