आपने खेले हैं ये सात एंड्रॉएड गेम्स?

इमेज स्रोत, SPL

बेहतर तकनीक से लैस स्मार्टफ़ोन्स ने मोबाइल गेमिंग को नई ऊर्जा दी है.

मोबाइल पर ‘मारियो’, ‘नेस साइमुलेटर’ और ‘कॉन्ट्रा’ के आने के बाद अब कई 3डी गेम्स यूज़र्स को लुभा रहे हैं.

गूगल प्ले पर इनमें से कई गेम्स मुफ्त उपलब्ध हैं, तो कई पेड हैं. लगभग सभी गेम्स में ज़्यादा सहूलियतों के लिए इन-ऐप शॉपिंग का ऑपशन मौजूद है.

आइए एक नज़र डालते हैं ऐंड्रॉएड के ऐसे ही सात ख़ास गेमिंग ऐप्स पर.

1. एस्फॉल्ट 8

इमेज स्रोत, Asphalt

ज़बरदस्त ग्राफिक्स वाली ये कार रेसिंग गेम एंड्रॉएड और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टमों पर सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है.

प्रीमियम कारों की फ्लीट से अपनी मनपसंद गाड़ी चुनकर रेस शुरू की जा सकती है. मल्टीप्लेयर मोड में आप कंप्यूटर की जगह अपने दोस्तों के साथ भी रेस लगा सकते हैं.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameloft.android.ANMP.GloftA8HM" platform="highweb"/></link> पर गेम फ्री, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

2. डंजेन हंटर 4

इमेज स्रोत, Dungeon Hunter

इस गेम में ‘भयंकर’ से दिखने वाले दानवों से योद्धा यानी यूज़र को लड़ना होता है. चार अलग-अलग कैरेक्टरों में से आप अपनी पसंद का कैरेक्टर चुन सकते हैं.

जैसे-जैसे आप दानवों को हराते रहते हैं, वैसे-वैस आपको नई शक्तियां मिलती जाती है. मल्टीप्लेयर ऑप्शन से अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameloft.android.ANMP.GloftD4HM" platform="highweb"/></link> पर गेम फ्री, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

3. जीटी रेसिंग 2: द रीयल कार एक्सपीरियंस

इमेज स्रोत, GT Racing

जीटी रेसिंग 2 एक कार रेसिंग गेम है जिसमें अलग-अलग देशों और सुपर कारों की ड्राइविंग का मज़ा लिया जा सकता है.

ये एस्फॉल्ट 8 जैसे गेम्स से कई मायनों में अलग है.

इस गेम में 1400 इवेंट्स हैं जिन्हें मल्टीप्लेयर पर भी खेला जा सकता है. इसमें 67 तूफ़ानी स्पोर्ट्सकारों का मज़ा लिया जा सकता है.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameloft.android.ANMP.GloftRAHM" platform="highweb"/></link> पर गेम फ्री, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

4. रीयल बॉक्सिंग

इमेज स्रोत, Real Boxing

अगर कार रेसिंग से ऊब गए हों तो बॉक्सिंग में हाथ आज़मा सकते हैं. रीयल बॉक्सिंग में बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है जो गेम को काफ़ी रोमांचक बनाते हैं.

इसमें प्लेयर को अपने अंदाज़ के हिसाब का बनाया जा सकता है. मल्टिप्लेयर मोड में दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vividgames.realboxing" platform="highweb"/></link> पर गेम 55 रुपए का, इन-ऐप शॉपिंग भी </bold>

5. मॉडर्न कॉमबैट 4: ज़ीरो आवर

इमेज स्रोत, Modern Combat

ये ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर एक ‘ऐम एंड शूट’ गेम है. अगर आप बंदूक़ों के शौकीन हैं तो इसमें आपको कई तरह की बंदूक देखने को मिलेगी.

इसे मल्टिप्लेयर मोड समेत कई तरह के गेम मोड्स में खेला जा सकता है.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameloft.android.ANMP.GloftM4HM" platform="highweb"/></link> पर गेम 390 रुपए का, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

6. क्विज़-अप

इमेज स्रोत, Quiz up

इस गेम में अपनी पसंद के टॉपिक्स चुनकर अन्य यूज़र्स को क्विज़ का चैलेंज दे सकते हैं.

ऐप कंपनी का दावा है कि क्विज़-अप ऐप में चार सौ टॉपिक्स हैं, जिनके भीतर क़रीब दो लाख सवाल हैं.

इस ऐप में ज़्यादा से ज़्यादा जीत हासिल कर आप अपने इलाके में ‘चैंपियन’ भी बन सकते हैं.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.quizup.core" platform="highweb"/></link> पर गेम फ्री, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

7. ब्रदर इन आर्मस 2

इमेज स्रोत, Brothers in arms

दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित इस गेम में आपको एक सिपाही की भूमिका निभानी होती है.

मल्टीप्लेयर मोड में ब्लूटूथ के ज़रिए आप पांच या कम दोस्तों को चुनौती दे सकते हैं.

इस गेम में पांच देश हैं और 50 मिशन हैं.

<bold>क़ीमत: <link type="page"><caption> गूगल प्ले</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameloft.android.ANMP.GloftB2HM" platform="highweb"/></link> पर गेम फ्री, इन-ऐप शॉपिंग</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>