अशिक के मुंह में 32 नहीं, 232 दांत!

ऑपरेशन के दौरान निकाले गए दांतों के साथ अशित गवई

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, ऑपरेशन के दौरान निकाले गए दांतों के साथ अशित गवई

वैसे तो इंसान के मुंह में आमतौर पर 32 दांत ही होते हैं, लेकिन मुंबई में डॉक्टर तब हैरान रह गए जब ऑपरेशन के दौरान एक 17 साल के लड़के के मुंह से उन्होंने 232 दांत निकाले.

मुंबई के जेजे अस्पताल के दंत विभाग की प्रमुख डॉ सुनंदा धिवारे ने बीबीसी को बताया कि अशिक गवई के दाएं जबड़े में सूजन की शिकायत थी.

उन्हें पिछले 18 महीने से जबड़े में दर्द था और गांव में जब डॉक्टर बीमारी नहीं पहचान पाए तो उन्हें शहर लाया गया था.

डॉक्टरों ने युवक की हालत को 'बेहद दुर्लभ' और 'विश्व रिकॉर्ड' बताया है.

छोटे सफेद मोती

इमेज स्रोत,

डॉ धिवारे कहती हैं, "अशिक ओडोंटोमा नामक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसमें एक मसूड़ा कई दांत बनाता है. यह एक तरह से ट्यूमर की शुरुआत होती है."

उन्होंने कहा, "शुरू में, हम इन्हें काटकर बाहर नहीं निकाल सके, इसलिए इन्हें निकालने के लिए हमें छेनी और हथौड़ी का इस्तेमाल करना पड़ा."

डॉ धिवारे कहती हैं, "जैसे ही हमने इसे खोला, एक के बाद एक छोटे मोती जैसे दांत बाहर आना शुरू हो गए. शुरू में हम उन्हें इकट्ठा कर रहे थे, वे वाकई छोटे मोती जैसे लग रहे थे. लेकिन फिर हम थक गए और जब हमने इन्हें गिना तो ये पूरे 232 निकले."

अशिक का ऑपरेशन दो सर्जनों ने दो सहायकों के साथ मिलकर सोमवार को किया. ऑपरेशन के बाद अब अशिक के मुंह में 28 दांत हैं.

लगभग सात घंटे के ऑपरेशन के बाद दो डॉक्टरों को ये दांत निकालने में सफलता मिली

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, लगभग सात घंटे के ऑपरेशन के बाद दो डॉक्टरों को ये दांत निकालने में सफलता मिली

डॉ धिवारे अशिक के मामले को 'बेहद दुर्लभ' मानती हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में ऐसा कभी नहीं देखा.

उपलब्ध मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले ऊपरी जबड़े के ट्यूमर से अधिकतम 37 दांत निकाले गए हैं, लेकिन अशिक के मामले में ट्यूमर नीचे के जबड़े में बहुत अंदर था और इसमें 100 दांत थे.

मुंबई के एक अख़बार में अशिक के पिता के हवाले से बताया गया है कि उनके बेटे ने एक महीने पहले भयंकर दर्द की शिकायत की थी. उन्होंने कहा, "मुझे डर था कि कहीं यह कैंसर का रूप न ले ले, इसलिए मैं उसे मुंबई ले आया."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>