विश्व कप के दौरान डेंगू का ख़तरा

इमेज स्रोत, not found
वैज्ञानिकों ने ब्राज़ील में फ़ुटबॉल विश्व कप के दौरान डेंगू के ख़तरे की चेतावनी देने के लिए एक "पूर्व चेतावनी प्रणाली" विकसित की है.
लैंसेट इंफ़ेक्शियस डिज़ीज में प्रकाशित विश्लेषण में डेंगू के प्रकोप की आशंका का आकलन किया गया है.
वे कहते हैं तीन जगहों नेटाल, फ़ोर्टालेज़ा और रेसिफ़ में डेंगू का बड़ा जोखिम है.
अगर अपने समूह में इंग्लैंड ऊपर आता है, तो इंग्लैंड की टीम 29 जून को रेसिफ़ में खेलेगी.
2000 और 2013 के बीच दुनिया भर में सबसे ज़्यादा डेंगू के मामले ब्राज़ील में रिकॉर्ड किए गए हैं.
प्रबल आशंका
ब्राज़ील में 70 लाख से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं. डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो इंसानों में मच्छरों से फैलता है. ये एक जानलेवा बीमारी है और इसका कोई लाइसेंसी टीका और इलाज नहीं है.
कीटनाशक, एयरकंडीशन और स्क्रीन के इस्तेमाल से मच्छर काटने की गुंजाइश कम की जा सकती है.

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्व चेतावनी प्रणाली पूरे ब्राज़ील में 553 "छोटे क्षेत्रों" को कवर करती है.
टीम ने 1981 से 2013 के बीच के बारिश और तापमान के साथ-साथ जनसंख्या घनत्व जैसे आकड़ों का आकलन किया है.
ब्रासीलिया, क्युएबा, कूर्टिबा, पोर्टो एलेग्रे, और साओ पाउलो में डेंगू का जोखिम कम माना जा रहा है.
हालाँकि वे अनुमान लगाते हैं कि रियो डी जनेरियो, बेलो होरिज़ोंटे, सल्वाडोर और मनौस में डेंगू का जोखिम मध्यम स्तर का है.
बार्सिलोना में जलवायु विज्ञान के कैटलन संस्थान के डॉ. राहेल लोव जो शोध के प्रमुख ने कहा, "ब्राज़ील में विश्व कप के दौरान डेंगू बुखार की आशंका के प्रति हालिया चिंता ने नाटकीय रूप से सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन ये आकलन डेंगू के पिछले औसत मामलों पर पूरी तरह निर्भर है. "
शोधकर्ताओं के मुताबिक़ इस शोध से स्थानीय अधिकारियों को इस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त मौक़े मिलेंगे और वे मच्छरों की आबादी सीमित क्षेत्र में रोकने में कामयाब रहेंगे.
कैनबरा में ऑस्ट्रेलियन ओपन यूनिवर्सिटी के डेविड हेर्ले और एलविना वियनेट ने इस पत्रिका में लिखा है, "यात्रियों को विशेष तौर पर मैच वाले इलाक़े में जाने वालों को डेंगू होने की आशंका अधिक है. हो सकता है वे डेंगू के साथ घर लौटें."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












