सैमसंग, एपल को करे 12 करोड़ डॉलर का भुगतान

इमेज स्रोत, Reuters
एक अमरीकी अदालत ने सैमसंग को एपल के दो पेटेंट उल्लंघन के मामले में 12 करोड़ डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है.
कैलीफ़ोर्निया की एक जूरी ने शुक्रवार को सैन जोसे की संघीय अदालत में दोनों कंपनियों के ताज़ा मुक़दमें में अपना फ़ैसला सुनाया.
महीनों तक चली सुनवाई में एपल ने सैमसंग को स्मार्ट फ़ोन <link type="page"><caption> फ़ीचर के पेटेंट के उल्लंघन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/12/121218_apple_samsung_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के दोषी होने का आरोप लगाया था.
अदालत ने यह भी कहा कि एपल ने भी सैमसंग के पेटेंट का उल्लंघन किया है और एपल को 158,000 डॉलर क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश दिया.
पेटेंट की क़ानूनी लड़ाई
एपल ने सैमसंग को अपने पाँच पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए 2.2 अरब डॉलर की माँग की है, इन पेटेंट में "स्लाइड टू अनलॉक" जैसे फंक्शन भी शामिल हैं.
इस मामले में सैमसंग ने कुछ भी ग़लत करने से इनकार करते हुए एपल से कैमरा और वीडियो भेजने से जुड़े दो स्मार्ट फ़ोन पेटेंट के उल्लंघन के लिए 60 लाख डॉलर की माँग की.

इमेज स्रोत, Reuters
यह फ़ैसला विश्व के दो सबसे शीर्ष स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनियों के बीच बौद्धिक संपदा की क़ानूनी लड़ाई से संबंधित है.
पिछले कई सालों से एपल और सैमसंग के बीच कई देशों में पेटेंट की क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
दो साल पहले, एक अन्य जूरी ने सैमसंग को एपल की तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए 93 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था.
अदालत के इस फ़ैसले को भी सैमसंग चुनौती दे रहा है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












