क्या है रोबोट की लिखी पहली ख़बर?

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी अख़बार 'दि लॉस एंजलिस टाइम्स' सोमवार को किसी रोबोट पत्रकार-लेखक की लिखी ख़बर प्रकाशित करने वाला पहला अख़बार बन गया. इस रोबोट ने भूकंप के बारे में ख़बर लिखी.
पत्रकार और प्रोग्रामर केन श्वेन्के ने एक ऐसा प्रोग्राम विकसित किया है जो भूकंप आने की स्थिति में तुरंत स्वचालित रूप से एक छोटा लेख लिख देता है.
श्वेन्के ने <link type="page"><caption> स्लेट पत्रिका से कहा</caption><url href="http://www.slate.com/blogs/future_tense/2014/03/17/quakebot_los_angeles_times_robot_journalist_writes_article_on_la_earthquake.html" platform="highweb"/></link> यह ख़बर मात्र तीन मिनट में वेबसाइट पर प्रकाशित हो गई थी.
उन्होंने कहा कि "रोबो-जर्नलिज़्म" दुनियाभर के न्यूज़रूम में बढ़ रहा है और <link type="page"><caption> दि एलए टाइम्स</caption><url href="http://www.latimes.com/local/earthquakes/#axzz2wJCNCUlo" platform="highweb"/></link> इस तकनीक का अगुआ है.
दि लास एंजलिस टाइम्स यूएस जियोलॉजिकल सर्वे जैसे भरोसेमंद स्रोत से डाटा लेता है और पहले से बनाए गए लेख के टेम्पलेट में उसे पेश कर देता है.
क्या होगा भविष्य
भूकंप से जुड़ी ख़बरों के अलावा यह प्रोग्राम शहर में होने वाली अपराध की ख़बरों को भी तैयार करता है. एक मानवीय संपादक इन ख़बरों में से चुनता है कि कौन सी ख़बर ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
दूसरे कई मीडिया संस्थानों में भी कम्प्यूटर प्रोग्राम से ख़बर लिखने की कोशिशें की हैं, ख़ासकर खेल समाचारों के क्षेत्र में.
श्वेन्के कहते हैं कि रोबोट की बनाई ख़बरें असली पत्रकारों की जगह नहीं लेंगी. ये रोबोट केवल उपलब्ध डाटा को जल्दी से जल्दी एकत्रित करने और फिर उसे प्रसारित करने में मदद करेंगे.
उन्होंने कहा यह केवल एक सहायक के रूप में काम करेगा.
वह कहते हैं, "यह काफ़ी समय बचाता है. कुछ ख़ास तरह की कहानियों के लिए यह उतनी ही अच्छी तरह से सूचनाएँ जुटाता है जैसे कि दुनिया में कोई और जुटाएगा."
उन्होंने कहा, "मेरी नज़र में यह किसी की नौकरी नहीं लेगा बल्कि यह हर किसी की नौकरी को रुचिकर बनाएगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












