मोज़िला लाएगी 'सबसे सस्ता' स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, mozilla smartphone
अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए जानी जाने वाली मोज़िला ने सिर्फ़ 25 डॉलर (करीब 1550 रुपए) के एक स्मार्टफ़ोन का प्रोटोटाइप जारी किया है.
ये प्रोटोटाइप विकासशील देशों की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
मोज़िला ने इस स्मार्टफ़ोन के लिए सस्ती चिप बनाने वाली चीनी कंपनी स्प्रेडट्रम के साथ साझेदारी की है.
हालांकि मोज़िला का यह मॉडल अन्य महंगे स्मार्टफ़ोन जितना ताकतवर नहीं होगा लेकिन इसमें ऐप होंगे और इंटरनेट भी काम करेगा.
विश्लेषकों का कहना है कि यह फ़ोन उन लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकता है जिनका झुकाव फिलहाल सस्ते 'फ़ीचर फ़ोन' की ओर है. विकासशील देशों में फ़ीचर फ़ोन बहुत लोकप्रिय हैं.
कंपनी को उम्मीद है कि वो बाज़ार में शुरुआती बढ़त बना लेगी जहां मोबाइल बनाने वाली तमाम कंपनियां अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं. मोबाइल कंपनियां विकासशील देशों को भारी विकास दर की संभावना वाले नए क्षेत्र के रूप में देख रही हैं.
हालांकि पहले से मौजूद बड़े और स्थापित ब्रांडों से इसे कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि कुछ ही दिनों में बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस तरह की और कई घोषणाएं होने की संभावना है.
बढ़ेगी प्रतियोगिता

इमेज स्रोत, MOZILLA
मोज़िला ने कहा है कि यह फ़ोन एंट्री लेवल फ़ोन बाज़ार को 'फिर से परिभाषित' करेगा.
विकासशील देशों के उपभोक्ताओं के बीच सस्ते स्मार्टफ़ोन लोकप्रिय हो सकते हैं, ख़ास तौर पर उन लोगों में जिन्होंने ऐपल आईफ़ोन और सैमसंग के गैलेक्सी फ़ोन का ख़र्च कम करने के लिए लंबे कॉन्ट्रैक्ट किए हैं.
लेकिन कंतार वर्ल्डपैनेल की विश्लेषक कैरोलिना मिलानेसी का मानना है कि इस फ़ोन को एक प्रतियोगी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
वो कहती हैं, ''आप यहां स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने के अनुभव के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि एक ऐसे स्मार्टफ़ोन की बात हो रही है जिसे एक फ़ीचर फ़ोन से बस बेहतर ही कहा जा सकता है- जो प्राथमिक रूप से फ़ोन कॉल और लिखित संदेश के लिए ज्यादा उपयुक्त होगा.''
मिलानेसी का कहना है कि यह फ़ोन मोज़िला के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जो कि कुछ समस्याजनक हो सकता है क्योंकि सस्ते स्मार्टफ़ोन बाजार में होड़ बढ़ रही है.
डेढ़ हजार के इस फ़ोन के अलावा मोज़िला ने ज्यादा विशेषताओं वाले स्मार्टफ़ोन भी लांच किए हैं, जिनमें हुआवेई और ज़ेडटीई के फ़ोन हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












