अंतरिक्ष से धरती के शानदार नज़ारे

क्रोएशिया के तट के नज़दीक दिल के आकार के इस टापू को आइलैंड ऑफ़ लव कहा गया है.
इमेज कैप्शन, क्रोएशिया के तट के नज़दीक दिल के आकार के इस टापू को आइलैंड ऑफ़ लव कहा गया है.
    • Author, पॉल रिंकन
    • पदनाम, साइंस एडिटर, बीबीसी न्यूज़

दिल के आकार का एक द्वीप, एक कलाकृति के आकार की खदान और इटली के माउंट वेसुवियस की एक तस्वीर उन तस्वीरों में से है जिन्हें एक प्रतियोगिता में छांटा गया है.

ये प्रतियोगिता अंतरिक्ष से ली गई सर्वश्रेष्ठ तस्वीर चुनने के लिए हो रही है.

माउंट वेसुवियस
इमेज कैप्शन, माउंट वेसुवियस इटली के नेपल्स के बहुत नज़दीक है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन उपग्रह से लिए गए फ़ोटोग्राफ़ मुहैया कराने वाली कंपनी डिजिटलग्लोब ने किया है.

अमरीका के कोलेराडो की कंपनी डिजिटलग्लोब अपने ग्राहकों को व्यावसायिक उपग्रहों से ली गई तस्वीरें मुहैया कराती है.

माउंट वेसुवियस की तस्वीर को <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पर</caption><url href="https://www.facebook.com/media/set/?set=a.10152132680386289.1073741825.132015741288&type=1" platform="highweb"/></link> काफ़ी पसंद किया गया है.

शैवाल समूह
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर ओमान के सुर के तट के नज़दीक शैवाल समूह की है.

डिजिटलग्लोब के पास आइकोनोस, क्विकबर्ड, वर्ल्डव्यू-1, वर्ल्डव्यू-2 और जियोआइ-1 नाम के उपग्रह हैं.

इस प्रतियोगिता में लोग जितनी चाहें उतनी तस्वीरों को लाइक कर सकते हैं और चुनी गई पांच तस्वीरें आखिरी दौर में जाएंगी.

जिन तस्वीरों को चुना गया है उनमें पाकिस्तान के ग्वादर तक के नज़दीक भूकंप से बना टापू, सीरिया के अलेप्पो का किला भी शामिल है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक जंगल में लगी आग की तस्वीर भी है.

गुस्ताव लिम्त की एक पेंटिग के जैसी दिखने वाली ये तस्वीर निज़ेर की यूरेनियम खदान की है.
इमेज कैप्शन, गुस्ताव लिम्त की एक पेंटिग के जैसी दिखने वाली ये तस्वीर निज़ेर की यूरेनियम खदान की है.

बाकी तस्वीरें ऐसी हैं जो अचानक ही ध्यान खींच लेती हैं, जैसे कि ओमान के शहर सुर के नज़दीक समुद्र में शैवाल की तस्वीर, ये तस्वीर किसी विज्ञान फ़ंतासी फ़िल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट वाले दृश्य जैसी लगती है.

डिजिटलग्लोब अंतिम पांच तस्वीरों का एलान इस महीने के आखिर में करेगी.

विश, जोर्ग रॉड्रिग्ज़ गेराडा
इमेज कैप्शन, बेलफ़ास्ट में जॉर्ज रॉड्रिग्ज़ गेराडा की 'विश" ब्रिटेन या आयरलैंड में सबसे बड़ी लैंड आर्ट पोर्ट्रेट है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>