कैंसर पीड़ित महिला दे रही है पीड़ितों को ब्यूटी टिप्स

स्तन कैंसर से पीड़ित एक 23 साल की महिला अपने ब्लॉग पर सुंदर बनने रहने के नुस्ख़े दे रही है. इस महिला के 150,000 फ़ॉलोवर हैं.
इंग्लैंड की एक काउटी डेवॉन में रहने वाली लॉरा केनॉन नाम की ये महिला अपने ब्लॉग , लॉरा लुइस एंड हर नौटी डिज़ीज़ पर अपने इलाज और लोगों को आर्कषक कैसे दिखे उसे लेकर सलाह दे रही है.
लॉरा कीमोथेरेपी करवा चुकी हैं और दो बार मासटेकटॉमी से भी गुज़र चुकी हैं. उनका कहना है कि वे उन युवा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं जो बीमारी से जूझ रही हैं ताकि गंभीर बीमारी होने के बावजूद उसे रोचक कैसा बनाए जाए.
पिछले साल 22 नवंबर को जैसे ही लॉरा को पता चला कि वे स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, इस भावी लेखक ने अपना ब्लॉग लिखना शुरु कर दिया.
अपने इस ब्लॉग में उन्होंने अपनी फोटो भी लगाई हैं जिसमें वे बताने की कोशिश कर रही है कैसे कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ने के बावजूद वो कैसे स्टाइल में अपने बाल कटवा रही हैं.
टिप्स

उनका कहना है, ''मैंने अपने बालों को अलग स्टाइल दिया है, मैं उस दिन को दुखी हो कर याद नहीं करना चाह रही थी. मैं ख़ुद को देखकर मुस्कराना चाहती थी.''
अब लॉरा के बाल और भौंहे उगने लगी हैं और वो अब मेकअप के बारे में ब्लॉग कर रही हैं.
वे कहती हैं, ''मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं आईलाइनर और मसकारा लगा सकती हूं. जब मेरे बाल उड़ गए थे तो मैं ये सब करना काफ़ी मिस करती थी.''
इसके अलावा उन्होंने अपनी अन्य पोस्ट पर इस बीमारी के दुष्प्रभावों के बारे में लिखा है.
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, ''जब मुझे पता चला कि मुझे स्तन कैंसर हैं मैंने गूगल पर जाकर इस बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की लेकिन मुझे युवा कैंसर मरीज़ो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई इसलिए मैंने इस बारे में लिखने के बारे में सोचा.''
वे लिखती हैं, ''ऐसा समय भी आता था कि मैं काफ़ी दुखी होती लेकिन मैं अपना नज़रिया सकारात्मक रखती थी.''
जीव विज्ञान में स्नातक और ऑनलाइन पर शॉपिंग पसंद करने वाली लॉरा लिखती है कि ब्लॉग पर लिखना उनके लिए काफ़ी मददगार साबित हुआ.
लॉरा के 150,000 फ़ॉलोवर हैं और उन्हें पुरी दुनिया से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब वे अपने ब्लॉग में अगले पांच हफ्तों में होने वाली रेडियोथेरेपी के बारे में लिखेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.












