बुज़ुर्गों के लिए अब ‘स्मार्ट छड़ी’

जापानी कंपनी फुजित्सु ने बुजुर्गों के लिए एक स्मार्ट छड़ी बनाई है, जिसमें सेटेलाइट नेविगेशन की सुविधा मुहैया कराई गई है.
नई पीढ़ी की ये छड़ी ना सिर्फ़ बुजुर्गों को अपने घर का रास्ता ढूंढनें में मदद करेगी बल्कि उनके दिल की धड़कन और शरीर के तापमान पर भी नज़र रखेगी.
बुजुर्गों की स्थिति को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. अगर इस छड़ी का इस्तेमाल करने वाला इंसान गिर जाए तो ये छड़ी ईमेल अलर्ट भी भेज देगी.
इस तरह की तकनीक जापान की बुजुर्ग होती जनसंख्या के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है.
घर का रास्ता बताएगी
जापान की फुजित्सु और अन्य कंपनियां इस तरह के तरीक़े खोज कर रही हैं जिनसे लोग ज़्यादा से ज़्यादा गतिशील हो सकें और आपस में जुड़े भी रहें.
इस तरह की तकनीक की मदद से लोगों के लंबी उम्र तक काम करने की संभावना बढ़ जाएगी.
इस स्मार्ट छड़ी को बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया. ये छड़ी जीपीएस, 3जी और वाईफ़ाई के ज़रिए नेटवर्क से जुड़ी होगी. साथ ही इस छड़ी में एलईडी स्क्रीन लगी है.
अगर इस छड़ी को इस्तेमाल करने वाला इंसान तय दिशा से दूसरी ओर मुड़ता है तो ये छड़ी वाइब्रेट करती हैं और सही दिशा की ओर इशारा करती है.
ये छड़ी गूगल एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. इस छड़ी का इस्तेमाल करने वाले बुज़ुर्ग के दिल की धड़कन अगर तेज़ होती है तो ये अपने आप आपतकालीन सेवाओं को सूचित कर देगी.
नए ज़माने की ये छड़ी कब बाज़ार में उपलब्ध होगी, ये अभी स्पष्ट नहीं है.












