कभी देखा है इतना विशाल रोबोट!

जापानी कलाकार कोगोरो कुराता ने एक विशालकाय यांत्रिक रोबोट बनाया है जो चार मीटर ऊंचा है और इसका वज़न चार टन है.

कोगोरो रोबोटों की फ़िल्में और कार्टून फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए थे. उनका सपना था कि वो भी एक रोबोट बनाए. इस तरह से सपने देखने वाले लोगों को अक्सर बड़े हल्के में ले लिया जाता है लेकिन कोगोरो कुराटा नाम के कलाकार ने दुनिया को हँसने का मौका नहीं दिया और अपने सपने से भी ज्यादा सुंदर और विशाल रोबोट तैयार कर लिया.

इस रोबोट को बनाने में दो साल का समय लगा और इसे रिमोट या मोबाइल फोन के जरिए संचालित किया जा सकता है.

वैसे मजे की बात तो ये है कि कुराटा खुद इसमें सवारी करना पसंद करते हैं और बाकायदा किसी पायलट की तरह उसके भीतर घुस कर बैठ जाते हैं.

ये सपनों का रोबोट है

एक शख्स के सपनों की कहानी है ये रोबोट.
इमेज कैप्शन, एक शख्स के सपनों की कहानी है ये रोबोट.

दरअसल, इस रोबोट के भीतर एक पायलट सीट है जिस पर बैठकर रोबोट को संचालित किया जा सकता है.

ये वैसे तो काफी भारी-भरकम है लेकिन रफ्तार कम नहीं है. ये रोबोट एक घंटे में छह मील तक की यात्रा करने का माद्दा रखता है.

रोबोट को नियंत्रित करने के लिए रिमोट या सेल फोन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

39 साल के कुराटा कहते हैं, “हमने अपनी पीढ़ी में हमेशा बहुत बड़े और विशाल रोबोट ही देखे हैं, जिसपर बैठकर सवारी की जा सकती थी.”

इस रोबोट की उपयोगिता किस रूप में हो सकती है इस पर तो निश्चित तौर पर वैज्ञानिक ही सही राय दे पाएंगे लेकिन इतना तय है कि कुराटा ने अपना सपना पूरा कर लिया.

हालांकि, कुराटा को अपने इस सपने को पूरा करने में करीब 4 करोड़ डॉलर लगाने पड़े हैं, यानी इस रोबोट की कीमत अच्छी-खासी है.