भूकंप की सही जानकारी न देने पर छह वैज्ञानिकों को सज़ा

इटली की एक अदालत ने वहां के छह वैज्ञानिकों और एक पूर्व सरकारी अधिकारी को साल 2009 में आए एक घातक भूकंप के बारे में सही जानकारी न देने पर छह साल की सजा सुनाई है.
एक प्रांतीय अदालत ने उन्हें कई हत्याओं का दोषी पाया.
अभियोजन पक्ष ने कहा कि इन लोगों ने भूकंप से पहले एक झूठा आश्वासन दिया था. उधर बचाव पक्ष का कहना था कि इस तरह के भूकंपों की भविष्यवाणी करने का कोई तरीका नहीं है
6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से ला अकीला शहर तबाह हो गया था और 309 लोग मारे गए थे.
इस भूकंप से पहले क्षेत्र में कई छोटे झटके भी महसूस किए गए थे.
पिछले साल सितंबर 2011 में शुरु हुए इस मुकदमें में फैसले तक पहुंचने के लिए न्यायाधीश मार्को बिल्ली को चार घंटे से कुछ अधिक समय लगा.
अपील
वकीलों ने कहा कि वे सज़ा के खिलाफ अपील करेंगे.
इनमें से किसी के भी तुरंत जेल का सामना की संभावना नहीं है क्योंकि वे इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं.
इटली की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख खतरों के लिए पूर्वानुमान लगाने और इसकी रोकथाम के लिए बनाए गए राष्ट्रीय आयोग के सभी सात सदस्यों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने छह अप्रैल 2009 के झटकों के खतरों के बारे में "अधूरी, गलत और अन्तर्विरोधी'' जानकारी दी थी.
समाचार पत्र 'ला रिपब्लिका' की रिपोर्ट ने कहा कि इस सज़ा के अलावा इन सभी पर कोई सार्वजनिक कार्यालय में काम करने पर प्रतिबंध रहेगा.












