एक खेल जो बदलेगा न्यूयॉर्क को

देखने में ये चित्र स्टैचू ऑफ लिबर्टी के मुकुट जैसा लगता है, लेकिन निचले मैनहटन के बैटरी पार्क का नजारा कुछ ऐसा हो सकता है.
चारों तरफ पानी और धनी हरियाली से घिरा इलाका, जिसमें कई रास्ते जाते हैं उन विशाल भुजाओं की तरह फैले निर्माण पर.
न्यूयॉर्क के नक्शे पर ये काल्पनिक चित्र कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है
डिजाइनर लेविस रेज़ को इस योजना की अनुमति मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई.
दरअसल 'बेटाविल' कंप्यूटर पर खेला जाने वाला एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल न्यूयॉर्क शहर में प्रस्तावित निर्माण परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है.
ये ठीक उसी तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जैसा कि सिम सिटी प्रोग्राम.
कल्पना की उड़ान
ये खेल का एक ऐसा मंच है जिसमें कई लोग एक साथ खेल सकते हैं और न्यूयॉर्क की खाली जगहों पर कल्पित निर्माण कर सकते है.
इस खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर टहल सकते हैं या फिर शहर के ऊपर उड़ान भर सकते हैं. खाली जगहों की पहचान कर उस पर निर्माण कर सकते हैं
हिस्सा लेने वाले मैनहटन और ब्रुकलिन के निचले इलाके में स्थित भवनों की ऊर्जा जरूरतों और उसके इस्तेमाल को भी देख सकते हैं. यहाँ तक कि वो ये भी देख सकते हैं कि वहाँ वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल के क्या साधन हैं.
एक व्यक्ति जो उस खाली जगह पर एक बिल्डिंग बनाता है, तो दूसरे लोग न सिर्फ उस प्रस्ताव को देख सकते हैं बल्कि अपनी इच्छानुसार उसमें संशोधन भी कर सकते हैं.

इस खेल की कल्पनाशील दुनिया में न सिर्फ विचारों का स्वागत है बल्कि 'बेटाविल' के बनाने वालों को उम्मीद है कि ये कल्पनाएं शहर में मूर्त रुप भी लेंगी.
खेल-खेल में
डिजाइनर कार्ल स्कैलटन के दिमाग में 'बेटाविल' का ये विचार उस समय आया था, जब वो न्यूयॉर्क विश्विद्यालय में ब्रुकलिन एक्सपेरिमेंटल मीडिया सेंटर के प्रमुख थे.
'बेटाविल' उन तमाम परियोजनाओं में से एक ऐसी योजना है जिसका मकसद खेल के जरिए शहरी विकास में जनता की भागीदारी को बढ़ाना है.
इन सबके अलावा 'बेटाविल' न सिर्फ लोगों को टिप्पणी करने का मौका देता है बल्कि उनसे ये भी जानना चाहता है कि वो अपने शहर को किस तरह विकसित होते देखना चाहते हैं.
'बेटाविल' के एक प्रशंसक लेविस रेयस कहते हैं कि इस खेल ने रचनात्मकता को एक नया आयाम दिया है.
वो कहते हैं, "जब मैं 'बेटाविल' का इस्तेमाल करता हूँ तो मैं इसे एक डिजाइन बनाने वाले साधन की तरह इस्तेमाल करता हूं."
क्या आप तैयार हैं एक नया न्यूयॉर्क देखने के लिए?












