सबसे छोटा मेंढक

मलेशिया के सारावाक राज्य में मटर के आकार का एक मेंढक पाया गया है. क़रीब एक सेंटीमीटर लंबा यह मेंढक एशिया में पाए जाने वाले मेंढकों में सबसे छोटे आकार का है.
मलेशिया विश्वविद्यालय और हैमबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्मियों ने वर्ष 2004 में ही इन मेंढकों का पता लगाया था लेकिन पिछले हफ़्ते इस शोध से संबंधित लेख प्रकाशित किए गए हैं.
शोध करने वालों का कहना है कि इतने छोटे आकार के मेंढकों को देखना उनके लिए बेहद मुश्किल था.
सारावाक के बोरनियो टापू पर पाया गया यह मेंढक यूरोप और अफ़्रीका में अब तक पाए गए मेंढकों से भी आकार में छोटा है.
जब शोधकर्मियों का दल शोध के बाद अपने आवास की ओर लौट रहे थे उन्होंने जंगल में एक अजीब सी आवाज़ सुनी, लेकिन पलट कर जब उन्होंने देखा तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दी.
बेहद छोटा
शोधकर्ता इंद्रनील दास कहते हैं कि जब वे ज़मीन पर लेट गए तभी जाकर कुछ देख पाए. वे कहते हैं, "मेरी कल्पना जितनी दूर जा सकती थी उससे कहीं छोटा यह मेंढक था."
मेंढक के आकार-प्रकार को ठीक से परखने के लिए उन्होंने पेड़ के आस पास जहाँ मेंढक थे वहाँ सफेद काग़ज़ बिछा दिया. जैसे हीं उन्होंने पेड़ को हिलाया उन्होंने देखा कि सफेद काग़ज़ पर कुछ मेंढक कूद कर चढ़ गए.
वे लाल और नारंगी रंग के थे.
हालांकि शोधकर्मियों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि ये मेंढक पहले नहीं देखे गए थे, बल्कि विशेषज्ञों ने इसे अन्य प्रजाति का मेंढक समझा जिसका अभी पूरी तरह से विकास नहीं हुआ है.
ये मेंढक नई प्रजाति के हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पता चलता है कि बोरनियो के जंगलों में अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जिसकी जानकारी लोगों को नहीं है.












