मंगल ग्रह: नासा के पर्सिवियरेंस रोवर के 100 दिनों की हैरतअंगेज़ तस्वीरें

पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU

नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर उतरने के 100 दिन पूरे कर लिए हैं. वो वहां पर जीवन के संकेत ढूंढ रहा है और यह जांच कर रहा है कि लाल ग्रह का भू-विज्ञान और इसका पुराना वातावरण क्या रहा है.

18 फ़रवरी को मंगल की सतह पर उतरने के बाद उसने उस जगह की कई शानदार तस्वीरें ली हैं. जहां पर यान उतरा था वो जगह जेज़ेरो क्रेटर है जो मंगल ग्रह की भूमध्य रेखा से उत्तर में है और यह 49 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा है.

इंजेनुइटी नाम का एक छोटा हेलीकॉप्टर भी वहां पर है जिसने आसमान से तस्वीरें भेजी हैं. ये ऐतिहासिक हेलीकॉप्टर है क्योंकि यह किसी दूसरे ग्रह पर एक पावर्ड कंट्रोल्ड फ़्लाइट है.

मंगल ग्रह के इस अभियान से भेजी गई कुछ तस्वीरों को यहां शामिल किया गया है.

पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/MSSS

इमेज कैप्शन, 6 अप्रैल को पर्सिवियरेंस ने वॉटसन (Wide Angle Topographic Sensor for Operations and eNgineering) कैमरे का इस्तेमाल करते हुए अपनी और अपने पास मौजूद इंजेनुइटी हेलीकॉप्टर की सेल्फ़ी ली थी. यह तस्वीर 62 तस्वीरों से मिलकर बनी है जिसको पृथ्वी पर वापस भेजा गया.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/MSSS

इमेज कैप्शन, कई दिनों तक इंजेनुइटी रोवर के नीचे ही लगा हुआ था. 30 मार्च 2021 की इस तस्वीर में चार स्टैंड वाले हेलीकॉप्टर को रोवर के नीचे देखा जा सकता है.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU

इमेज कैप्शन, 1.8 किलो वज़नी यह हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह के वातावरण में हवा में उड़ने को लेकर तकनीकी क्षमता को दिखाता है. 5 अप्रैल 2021 को Mastcam-Z से ली गई तस्वीर में नासा का इंजेनुइटी मार्स हेलीकॉप्टर.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech

इमेज कैप्शन, 19 अप्रैल को इंजेनुइटी ने इतिहास रच दिया क्योंकि यह किसी दूसरे ग्रह पर पहली पावर्ड और कंट्रोल्ड फ़्लाइट है. तस्वीर के केंद्र में हेलीकॉप्टर को देखा जा सकता है. इसने मंगल की सतह से 3 मीटर की ऊंचाई पर कुछ सेकंड तक उड़ान भरी और इसने वापस सतह को छुआ.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech

इमेज कैप्शन, 22 अप्रैल 2021 को इंजेनुइटी ने अपनी दूसरी उड़ान के दौरान हवा से पहली कलर तस्वीर ली. यह हेलीकॉप्टर सतह से 5 मीटर की ऊंचाई पर मंडराता रहा यह 2 मीटर आगे-पीछे मंडराया और फिर वापस वहीं उतर गया जहां से इसने उड़ान भरी थी. मंगल की सतह पर पर्सिवियरेंस के चलने के निशान और इंजेनुइटी की परछाई देखी जा सकती है.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-CALTECH

इमेज कैप्शन, इंजेनुइटी ने अपनी तीसरी उड़ान के दौरान पर्सिवियरेंस रोवर की तस्वीर ली. उस समय यह मिनी-हेलीकॉप्टर रोवर से 85 मीटर की दूरी और 5 मीटर की ऊंचाई पर था. रोवर के बिलकुल नीचे तस्वीर में इंजेनुइटी के स्टैंड को देखा जा सकता है.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech

इमेज कैप्शन, 7 मई 2021 को इंजेनुइटी ने पांचवीं उड़ान भरी और 10 मीटर की ऊंचाई पर गया.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech

इमेज कैप्शन, दो महीने पहले पर्सिवियरेंस ने जेज़ेरो क्रेटर पर अपनी पहली यात्रा शुरू की थी. एक टन वज़नी इस रोवर में मंगल ग्रह के भू-विज्ञान, वातावरण और पर्यावरण की जांच करने के लिए कई आधुनिक यंत्र लगे हुए हैं. 4 मार्च 2021 को पर्सिवियरेंस की पहली यात्रा के दौरान रोवर के एक हिस्से और उसके चलने के निशान की तस्वीर.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU

इमेज कैप्शन, पर्सिवियरेंस में एक लेज़र भी है जो उसे ग्रह के भू-विज्ञान के आंकड़े इकट्ठा करने में मदद करता है. 15 सेंटीमीटर के एक पत्थर की जांच के दौरान यंत्र ने उस पर कुछ गोल निशान छोड़े हैं जिसे बीच में देखा जा सकता है. 28 मार्च 2021 को नासा के मार्स पर्सिवियरेंस की दाहिनीं ओर मौजूद Mastcam-Z कैमरे ने इस पत्थर की तस्वीर ली थी.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU

इमेज कैप्शन, रोवर में कई अलग-अलग तरह के कैमरा हैं. इस तस्वीर को पर्सिवियरेंस की 'दाहिनी आंख' कहे जाने वाले Mastcam-Z ने ली है. यह उन कैमरों में शामिल है जो इंसानी आंखों की तरह स्टीरियो व्यू देता है. 13 मई 2021 को इन पत्थरों की तस्वीर ली गई थी.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को रोवर की बाईं ओर मौजूद Mastcam-Z कैमरा ने 22 मार्च 2021 को लिया था. इस तस्वीर को रोवर मिशन के छठे हफ़्ते में जनता के वोट के ज़रिए 'इमेज ऑफ़ द वीक' चुना गया था.
1px transparent line
पर्सिवियरेंस

इमेज स्रोत, NASA/JPL-Caltech/ASU/MSSS

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में सांता क्रूज़ हिल दिख रही है जो कि रोवर से 2.5 किलोमीटर दूर है. यह पूरा दृश्य मंगल के जेज़ेरो क्रेटर का है. इसमें पहाड़ी से पहले का पूरा क्रेटर देखा जा सकता है. 29 अप्रैल 2021 को Mastcam-Z ने यह तस्वीर ली थी.
1px transparent line

पर्सिवियरेंस मंगल ग्रह के एक साल का अध्ययन करेगा जो कि पृथ्वी के दो साल के बराबर होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)