चीन की बड़ी कामयाबी, चुरोंग रोवर मंगल पर पहुँचा

इमेज स्रोत, CNSA
सात महीने की अंतरिक्ष यात्रा, तीन महीने तक ऑर्बिट की परिक्रमा और आख़िर के सबसे अहम नौ मिनट के बाद चीन मंगल पर सफलतापूर्वक रोवर भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.
चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि चु रोंग रोवर (चीन के पौराणिक अग्नि और युद्ध के देवता) ने शनिवार को मंगल पर सफ़लतापूर्वक लैंड किया. रोवर एक छोटा अंतरिक्ष रोबोट होता है जिनमें पहिए लगे होते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
चु रोंग छह पहियों वाला रोवर है. यह मंगल के यूटोपिया प्लेनीशिया समतल तक पहुँचा है जो मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्ध का हिस्सा है.
चीन ने इस रोवर में एक प्रोटेक्टिव कैप्सूल, एक पैराशूट और रॉकेट प्लेफॉर्म का इस्तेमाल किया है. मंगल पर चीन के रोवर का उतरना एक बड़ी सफलता है.
चु रोंग रोवर के साथ तिअन्वेन-1 ऑर्बिटर भी है जो फ़रवरी में ग्रह पर दस्तक देगा.
यूटोपिया प्लेनीशिया से चीन का यह रोवर मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजेगा. चीनी इंजीनियर इस पर लंबे समय से काम कर रहे थे. मार्स की वर्तमान दूरी 32 करोड़ किलोमीटर है, इसका मतलब ये हुआ कि पृथ्वी तक रेडियो संदेश पहुँचने में 18 मिनट का वक़्त लगेगा.
चुरोंग रोवर को मंगल पर उतारने में चीन को तब सफलता मिली है, जब अमेरिका के साथ वैश्विक तकनीकी नेतृत्व को लेकर होड़ चल रही है.
अंतरिक्ष विज्ञान में अमेरिका की ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हैं लेकिन अब चीन भी उसे चुनौती दे रहा है.
हाल के सालों में चीन ने दुनिया का पहला क्वॉन्टम उपग्रह छोड़ा था. इसकी मून पर लैंडिंग हुई थी और लूनर सैंपल हासिल करने में कामयाबी मिली थी. चीन अपना स्पेस स्टेशन भी बना रहा है.
अगर चुरोंग मंगल ग्रह से अगले 90 दिनों में सूचनाओं को जुटाने और भेजने के मिशन में क़ामयाब रहता है तो चीन अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा देश होगा, जिसके नाम यह क़ामयाबी होगी.
सोवियत संघ ने भी 1971 में मार्स पर 3 रोवर भेजे थे लेकिन सिग्नल टूट गया था और वहाँ से कोई सूचना नहीं आ पाई थी.
मंगल ग्रह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण पर्यावरण के लिए भी जाना जाता है. यहां धूल भरी आँधी बहुत शक्तिशाली होती है. किसी भी अंरतिक्ष मिशन के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती होती है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित अख़बार 'द ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा है कि इस मिशन ने अपनी लैंडिंग के साथ ही एक प्रमुख मील का पत्थर स्थापित किया है.
रोवर कहाँ उतरा और ये क्या अध्ययन करेगा?
चीनी रोवर यूटोपिया प्लेनीशिया, या नोव्हेयर लैंड प्लेन में उतरा है जो उत्तरी गोलार्ध में दो हज़ार मील चौड़ा एक विशाल बेसिन है.
माना जाता है कि ये बेसिन किसी उल्का पिंड के टकराने से बना है.
वर्ष 1976 में नासा के विज्ञानियों ने इसी क्षेत्र का दौरा किया था.
यह इलाक़ा मंगल की सतह पर उत्तरी तराई क्षेत्रों का हिस्सा हैं.
वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर मंगल ग्रह की सतह पर कभी पानी रहा होगा तो यह क्षेत्र तब ऊपरी हिस्से को कवर करने वाले महासागर (पानी) के नीचे रहा होगा और अगर इसे सही पाया जाता है तो यूटोपिया प्लैनीशिया या नोव्हेयर लैंड प्लेन के नीचे ही पानी के अवशेष हो सकते हैं.
साल 2016 में नासा के वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला था कि वहाँ वास्तव में बहुत अधिक बर्फ़ है और यह काफ़ी बड़े इलाक़े में है.
तिअन्वेन-1 मिशन का एक लक्ष्य इस क्षेत्र में बर्फ़ के वितरण को बेहतर ढंग से समझना भी है, जिसका उपयोग भविष्य में मंगल ग्रह पर मानव-उपनिवेशवादी ख़ुद को बनाये रखने के लिए कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












