अब दुबई जितनी दूर रह जाएगा मंगल ग्रह!

दुबई, मार्स सिटी

इमेज स्रोत, Government of Dubai

दुबई में सरकार ने लाखों डॉलर की लागत में मार्स सिटी के निर्माण की घोषणा की है.

दावा किया जा रहा है कि इस शहर में लाल ग्रह मंगल का वातावरण रचा जाएगा.

दुबई के अधिकारियों के मुताबिक़ 1350 मिलियन डॉलर की अनुमानित लागत से बनने वाले ये शहर एक लाख वर्ग फुट में फैला होगा.

दुबई, मार्स सिटी

इमेज स्रोत, Government of Dubai

उनका कहना है कि ब्रह्मांड में पहले से मौजूद किसी संरचना की ये सबसे बड़ी कॉपी होगी.

इस शहर की स्थापना के दौरान शोधकर्ता अलग-अलग अनुभव हासिल करेंगे, जिसमें मंगल ग्रह पर जीवन के लिए ज़रूरी भोजन, पानी और ऊर्जा का अनुभव भी शामिल है.

यह परियोजना दुबई की 'मंगल 2117 प्रोजेक्ट' का हिस्सा है, जिसके तहत मानव आबादी अगले सौ वर्षों के दौरान मंगल में बसाई जानी है.

दुबई, मार्स सिटी

इमेज स्रोत, Government of Dubai

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में सालाना बैठक के दौरान में हाल ही में मार्स साइंस सिटी प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी.

इस शहर में मॉडर्न लैब मंगल ग्रह के ज़मीनी हालात और कठोर मौसम के मद्देनज़र बनाए जाएंगे.

दुबई की मार्स सिटी में एक संग्रहालय भी होगा, जो अंतरिक्ष की दुनिया में हासिल की गई उपलब्धियों को पेश किया जाएगा.

दुबई, मार्स सिटी

इमेज स्रोत, Government of Dubai

इस संग्रहालय की दीवारों को थ्री-डी प्रिंटर की मदद से तैयार किया जाएगा और संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तान से लाई गई का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस शहर के डिजाइनरों का कहना है कि मार्स सिटी में हासिल जीवन के अनुभव की पर्यावरण और भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)