You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बैटरी के संकट से जूझते सैमसंग ने उतारा नया फ़ोन
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
साल 2016 में सैमसंग स्मार्टफ़ोन नोट 7 की बैटरी के अधिक गर्म होने और इसमें आग लगने की घटनाओं के बाद कंपनी को लॉन्च के दो महीने बाद ही इसकी बिक्री रोकनी पड़ी थी.
अमरीका और दक्षिण कोरिया में चार्ज करने के दौरान कई नोट 7 फ़ोन में धमाका हो गया. इस फ़ोन को हवाई जहाज तक में ले जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया. कंपनी को क़रीब 25 लाख नोट 7 बाज़ार से वापस बुलाने पड़े.
इससे कंपनी को जहां 5.3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ वहीं इसकी छवि को भी काफ़ी नुकसान हुआ. कंपनी ने जांच के बाद नोट 7 में आग के लिए बैटरी की ख़ामियों को ज़िम्मेदार ठहराया.
अब बैटरी को 8 सुरक्षा चक्रों से गुज़ारे जाने के दावे के साथ मंगलवार को सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन नोट 8 भारतीय बाज़ार में उतारा है.
8-पॉइंट बैटरी चेक
सैमसंग इंडिया मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने बीबीसी को बताया, "सैमसंग ने एक नया गुणवत्ता परीक्षण '8-पॉइंट बैटरी चेक' को लागू किया है. ये मोबाइल उद्योग का मानक नहीं है. लेकिन यह गुणवत्ता जांच मापदंड बहुत कठिन है. इस प्रक्रिया से होकर ही गैलेक्सी एस 8 को लॉन्च किया गया था जो दुनिया भर के साथ ही भारत में भी काफ़ी सफ़ल रहा है."
एप्पल के अगले आईफ़ोन के आस-पास सैमसंग ने अपने फ़ोन के लॉन्च की तारीख़ क्यों रखी यह पूछने पर असीम वारसी ने कहा, "हम मार्च-अप्रैल के महीने में सैमसंग गैलेक्सी सिरीज़ का स्मार्टफ़ोन लॉन्च करते हैं. सितंबर में हम नोट सिरीज़ लॉन्च करते हैं. तारीख़ का टकराना महज़ संयोग है."
भारतीय बाज़ार में सैमसंग नोट 8, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमरी के साथ 67,900 रुपये में उतारा गया है.
नोट 8 की ख़ासियत इसका बड़ा डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, इंटेलिजेंट एस-पेन, 10 नैनोमीटर प्रोसेसर और बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट है.
क्या है नोट 8 की ख़ासियत?
डिस्प्लेः सैमसंग ने नोट 8 को अब तक के सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ उतारा है. इसमें 6.3 इंच का क्वॉड एचडी (2960x1440) रिज़ॉल्यूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
इसके गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि एक साथ इस पर दो एप्लिकेशन चलाए जा सकते हैं.
कैमराः नोट 8 डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफ़ोन है. डुअल कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं तो फ़्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
एस-पेनः नोट सिरीज़ के एस-पेन जिससे ग्राहकों को शिकायत रहती थी उसे भी पहले से बेहतर बनाया गया है.
कंपनी ने इस बार इंटेलिजेंट एस-पेन उतारा है. जिसे काफ़ी बेहतर बनाया गया है और इसके प्रेशर की सेंसिटिविटी में भी सुधार किया गया है.
बिक्सबीः नोट 8 में वॉयस असिस्टेंट बिक्सबी है जो पलक झपकते ही आपके आदेश का पालन करता है. यह अनुवाद भी करता है
वॉटर रेसिस्टेंसः कंपनी का दावा है कि नोट 8 को आधे घंटे तक डेढ़ मीटर गहरे पानी में रखने पर उसे नुकसान नहीं होगा.
सुरक्षा फ़ीचर्सः फ़िंगर प्रिंट सेंसर और फ़ेस रिकग्निशन के साथ ही नोट 8 में आइरिस स्कैनर भी है.
सिम कार्डः हाइब्रिड. एक नैनो सिम और नैनो सिम या माइक्रोएसडी (256 जीबी तक) के लिए जगह.
बैटरीः 3,300 एमएएच बैटरी के साथ ही वायरलेस चार्जिंग.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)