You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सैमसंग के नए फ़ोन गैलेक्सी एस 8, एस 8 प्लस में क्या है ख़ास?
- Author, लियो केलियान
- पदनाम, बीबीसी टेक्नोलॉज़ी डेस्क एडिटर
सैमसंग ने अपना नया फ़ोन गैलेक्सी एस 8 और एस 8प्लस लांच कर दिया है. इसमें से होम बटन को हटा दिया गया है और एक नया वर्चुअल असिस्टेंट इसके फ़ीचर में शामिल है.
इन दोनों फ़ोन की स्क्रीन साइज़ पिछले साल लांच किए गए सैमसंग के एस7 और एस7 एज़ जितनी ही बड़ी है.
नोट 7 में आग लगने की घटनाओं के बाद सैमसंग ने उसे मार्केट से हटा लिया था. इसके अलावा सैमसंग पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कंपनी का यह सबसे बड़ा लॉंच है.
नोट 7 में आग के लिए इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बैटरी की खामियों को जिम्मेदार ठहराया था. कंपनी का कहना है कि उसने सुरक्षा के पहलू पर ख़ास ध्यान दिया है, इनमें बैटरी का एक्स रे स्कैन भी शामिल है.
सैमसंग के नए फ़ोन गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस 21 अप्रैल से बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
गैलेक्सी एस 8 की क़ीमत 690 पाउंड और एस 8 प्लस की क़ीमत 780 पाउंड रखी गई है.
आइए जानते हैं इन दोनों फ़ोन के कुछ ख़ास फ़ीचर के बारे में.
स्क्रीन और अन्य फ़ीचर्स
- गैलेक्सी एस 8 की स्क्रीन साइज़ 5.8 इंच या 14.7 सेंटीमीटर और एस 8 प्लस की स्क्रीन साइज़ 6.2 इंच या 15.7 सेंटीमीटर है.
- सैमसंग के लोगो को फ़ोन के फ्रंट से हटा दिया गया है. वहीं होम बटन को हटाकर एक आइकन को स्क्रीन पर लगाया गया है.
- सैससंग का कहना है कि इन फ़ोन के डिस्पले के 18: 5: 9 के अनुपात की वजह से दो ऐप साइड बाई साइड चलाने के लिए मुफ़ीद होंगे. जैसे एक वीडियो देखा जा सकता है और चैटिंग के किसी ऐप को भी चलाया जा सकता है.
- इन दोनों फ़ोन के स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन भी पहले जैसा ही है, लेकिन अधिक ब्राइट है. यह हाई डायनमिक रेंड (एचडीआर) को सपोर्ट करता है. इससे वीडियो की गुणवत्ता और बढ़ेगी.
- गैलेक्सी एस 8 की बॉडी एस 7 की तुलना में थोड़ी छोटी है. लेकिन एस 8 प्लस की बॉडी एस 7 एज़ की तुलना में थोड़ी बड़ी है. सैमसंग का कहना है कि इन दोनों फ़ोन को एक ही हाथ से चलाया जा सकता है.
- सैमसंग ने गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस ने बिक्सबाय नाक का एक नया वर्चुअल असिस्टेंट पेश किया है. इसमें उन्हीं तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसे ऐपल के वर्चुअल असिस्टेंट सिरि में इस्तेमाल की जाती है.
- इस वर्चुअल असिस्टेंट को साइड में दिए गए बटन से चलाना होगा. इसके ज़रिए फ़ोटो गैलरी, मैसेज और मौसम जैसे 10 ऐप को आवाज़ के ज़रिए चलाया जा सकता है.
- इस साफ़्टवेयर का इस्तेमाल फ़ोन के कैमरा द्वारा देखी गई वस्तुओं की पहचान में भी किया जा सकता है. लांच के समय इस साफ्टवेयर ने केवल अमरीकी और कोरियाई आवाज़ों की ही पहचान की.
कैमरा
- पिछले साल लांच किए गए फ़ोन की तुलना में इन फ़ोनों में जो सुधार किए गए हैं, उनमें कैमरा भी शामिल है.
- इनका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल (एमपी) का इसके आटोफ़ोकस को तेज़ बनाया गया है.
- इनका पीछे लगा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. कंपनी का दावा है कि इससे ली गई फ़ोटो की शार्पनेस और कांट्रास्ट बेहतर होगा.
- कंपनी का दावा है कि इन दोनों फ़ोन का सेंट्रल प्रासेसिंग यूनिट (सीपीयू) 10 फ़ीसद और ग्रैफ़िपिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) 21 फ़ीसद अधिक शक्तिशाली है.
- 10 नैनो मीटर की चिप तकनीक इसे ऊर्जा के मामले में दक्ष बना सकती है.
- सैमसंग कनेक्ट ऐप के ज़रिए स्मार्ट घरेलू उपकरणों को चलाया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी क
र सकते हैं.)