उम्रदराज पुरुष अगर IVF से बच्चा चाहते हैं तो...

संतान पाने की चाहत केवल महिला की उम्र पर ही निर्भर नहीं होती बल्कि पुरुष की उम्र पर भी यह काफ़ी कुछ निर्भर करता है.

अमरीका में किए गए एक शोध से पता चला है कि आईवीएफ़ तकनीक से संतान प्राप्ति की कामयाबी इस बात पर निर्भर करती है कि पुरुष की उम्र ज़्यादा तो नहीं है.

कम उम्र के लोगों की तुलना में अधिक उम्र के लोगों में इस तकनीक से संतान पाने की उम्मीद कम पाई गई है.

जबकि उसी उम्र की महिला में पुरुषों की तुलना में अधिक संभावनाएं देखी गई हैं. यह उस पुरानी धारणा के विपरीत है जिसमें माना जाता है कि पुरुषों की प्रजनन क्षमता हमेशा कायम रहती है.

हार्वड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 19000 आईवीएफ़ तकनीक से संतान पाने के मामलों पर शोध कर यह निष्कर्ष निकाला है.

उन्होंने यह शोध यूरोपीयन सोसायटी ऑफ़ ह्यूमन रिप्रोडक्शन एंड इंब्रॉयलॉजी में किया.

सच्चाई तो यह है कि गर्भधारण प्राकृतिक तरीके से किया जाए या कृत्रिम, अधिक उम्र के पुरुष के शुक्राणुओं के निषेचन और उसकी तदाद में कमी आ जाती है.

नतीजतन इससे गर्भधारण की संभावनाओं भी कमी जाती है.

लेकिन इसके बावजूद महिलाओं की उम्र का गर्भधारण की क्षमता पर पुरुषों की उम्र से अधिक असर पड़ता है.

इस शोध से पता चला कि 40-42 साल के उम्र के पुरुषों में आईवीएफ़ तकनीक से संतान प्राप्ति की 30-35 के उम्र के पुरुषों की तुलना में 46 फ़ीसदी कम संभावना रहती है.

जबकि महिलाओं के लिए यह आयु सीमा 30 से नीचे की थी.

इसराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर और हार्वड मेडिकल स्कूल की डॉक्टर लॉरा डॉज का कहना है कि अधिक उम्र के पुरुषों में प्रजनन की क्षमता के कम होने की वजह बहुत स्पष्ट नहीं है.

उन्होंने बताया, "गुणसूत्र संबंधी अनियमतता की बढ़ती दर की वजह से महिलाओं की उम्र का प्रजनन की क्षमता पर असर होता है, लेकिन पुरुषों के मामले में यह ज्यादा पेचीदा सवाल है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)