फ़ेसबुक पर होने वाले हैं दो अरब यूज़र्स

फ़ेसबुक यूज़र्स की संख्या दो अरब होने के क़रीब पहुंच गई है.

कंपनी ने अपने ताज़ा नतीजे घोषित करने के दौरान कहा कि हर महीने फ़ेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक अरब 94 करोड़ हो गई है.

इनमें से एक अरब 30 करोड़ लोग रोज़ाना फ़ेसबुक पर आते हैं.

साल 2017 की पहली तिमाही के दौरान फ़ेसबुक का मुनाफ़ा बढ़कर तीन अरब डॉलर हो गया है. जो कि साल 2016 की पहली तिमाही के बदले 76 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी है.

लेकिन कंपनी का आगे आकलन है कि उसकी विज्ञापन से होने वाली कमाई की रफ़्तार अब पहले से कम हो जाएगी.

साथ ही कंपनी को हाल ही में आपत्तिजनक और हिंसा प्रधान कंटेट को रोकने में नाकाम होने की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी है.

बुधवार को फ़ेसबुक के मुखिया मार्क ज़करबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी कंटेट को मॉडरेट करने के लिए तीन हज़ार लोगों की भर्ती करेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)