फ़ेसबुक पर होने वाले हैं दो अरब यूज़र्स

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ेसबुक यूज़र्स की संख्या दो अरब होने के क़रीब पहुंच गई है.
कंपनी ने अपने ताज़ा नतीजे घोषित करने के दौरान कहा कि हर महीने फ़ेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक अरब 94 करोड़ हो गई है.
इनमें से एक अरब 30 करोड़ लोग रोज़ाना फ़ेसबुक पर आते हैं.
साल 2017 की पहली तिमाही के दौरान फ़ेसबुक का मुनाफ़ा बढ़कर तीन अरब डॉलर हो गया है. जो कि साल 2016 की पहली तिमाही के बदले 76 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन कंपनी का आगे आकलन है कि उसकी विज्ञापन से होने वाली कमाई की रफ़्तार अब पहले से कम हो जाएगी.
साथ ही कंपनी को हाल ही में आपत्तिजनक और हिंसा प्रधान कंटेट को रोकने में नाकाम होने की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी है.
बुधवार को फ़ेसबुक के मुखिया मार्क ज़करबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी कंटेट को मॉडरेट करने के लिए तीन हज़ार लोगों की भर्ती करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












