स्मार्टफ़ोन से होगा डायबिटीज़ का इलाज!

इमेज स्रोत, J Shao
वैज्ञानिकों ने चूहों में जीवित कोशिकाओं की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल किया है.
जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल उन चूहों के ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए किया गया जो डायबिटीज़ यानी मधुमेह से पीड़ित थे.
साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि इससे डायबिटीज़ के उपचार में मदद मिल सकती है.
वैज्ञानिकों ने सबसे पहले आम कोशिकाओं में आनुवंशिक रूप से परिवर्तन किए ताकि ऐसी दवा बनाई जा सके जो इंसुलिन की तरह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करती है.
एक ख़ास तरह की रोशनी ( स्मार्टफ़ोन की टचस्क्रीन से निकली रोशनी) से ऐसा संभव होता है.
इस तंत्र को ऑप्टोजेनेटिक्स कहा जाता है और ये कोशिकाएं तब हरकत में आती हैं जब विशिष्ट तरंगों को लाल रंग की रोशनी में लाया जाए.

इमेज स्रोत, J Shao
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रकार की प्रणाली चूहों में प्रत्यारोपित कर वे चूहों में डायबिटीज को टच स्क्रीन के माध्यम से नियंत्रित करने में सफल रहे.
वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोग के लिए खून की एक छोटी बूंद ली ताकि वो ये जान सकें कि खून में शुगर का स्तर कितना है ताकि वो उसके हिसाब से जानवर के अंदर दवा की मात्रा डाल सकें.
उनका लक्ष्य ऐसा सिस्टम सक्रिय करना है जिससे शुगर का स्तर पता करने के साथ ही ये भी पता चलते रहे कि दवा की कितनी मात्रा शरीर में डाली जानी चाहिए.
यह विचार अभी अपने प्रारंभिक चरण में है लेकिन ये केवल डायबिटीज तक ही सीमित नहीं है.
कोशिकाओं के इस्तेमाल से इसे विभिन्न प्रकार की दवा के लिए तैयार किया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












