इराक: बम धमाकों में 40 लोगों की मौत
इराक से मिल रही खबरों में कहा गया है कि सिलसिलेवार हुए बम धमाकों में 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं.
इराकी अधिकारियों का कहना है कि एक बड़ा राजधानी बगदाद के दक्षिण में बसे दिवानिया शहर में तब हुआ जब वहां एक मस्जिद के पास से गुज़र रहे एक ट्रक में बड़ा धमाका हुआ.
इन धमाकों में खासतौर पर शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है जो शुक्रवार को पड़ने वाले एक त्यौहार से पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.
ऐसी ही धमाका करबला में भी हुआ है जहां कम से कम चार लोग मारे गए हैं. यहां भी शिया समुदाय के लोग अपना एक त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे थे.
राजधानी बगदाद से 20 किलोमीटर दूर सैन्य ठिकाने ताजी शहर में भी दो धमाके होने की खबर है.








