अस्पताल से रिहा हुए जेल पहुंचे सरथ फोन्सेका

पूर्व सेना प्रमुख सरथ फोन्सेका को अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गई.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें जेल वापस भेज दिया गया है, जहां माना जा रहा है कि उनकी रिहाई मंगलवार को होगी.

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे पूर्व सेना प्रमुख सरथ फोंनसेका को रिहा करने के आदेश दे चुके हैं.

राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया था कि औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद फोनसेका को रिहा किया जाएगा.

दो साल पहले यानी 2010 में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद सरथ फोनसेका को गिरफ्तार किया गया था.